सरकार का लेखा-जोखा

मोदी की विदेश यात्राएं

 बीते 12 महीने में 18 देशों की यात्रा

विदेशी यात्रा के दौरान 53 दिन बिताए

 यात्रा पर कुल खर्चः 317 करोड़ रुपये

57 द्विपक्षीय और 5 बहुपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर हुए

अर्थव्यस्था

16 मई 2014 को शेयर सूचकांक

22,702

17 मई 2015 को शेयर सूचकांक

27,234

मई 2014 में मुद्रास्फीति

7.02 %

अप्रैल 2015 में मुद्रास्फीति

4.87 %

जून 2014 को पेट्रोल* की दर

71.51 प्रति लीटर

मई 2015 को पेट्रोल* की दर

66.29 प्रति लीटर

जून 2014 को डीजल* की कीमत

57.28 प्रति लीटर

मई 2015 को डीजल* की कीमत

52.28 प्रति लीटर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में

मई 2014 में कच्चे तेल की कीमत

$109 प्रति बैरल

मई 2015 में कच्चे तेल की कीमत

$66.31 प्रति बैरल

(*दिल्ली में)

चुनाव

26 अगस्त 2014: बिहार विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 10 में से 4 सीटें जीतीं. पहले इन 10 सीटों में से 6 भाजपा की थीं

14 सितंबर 2014: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के विधानसभा उपचुनावों में तगड़ा झटका लगा. इन राज्यों में महज चार महीने पहले आम चुनाव में प्रदर्शन जबरदस्त रहा था, लेकिन तीनों राज्यों के उपचुनाव में 24 सीटों में से भाजपा ने 13 सीटें गंवाई

19 अक्टूबर 2014: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से 122 पर भाजपा ने जीत दर्ज की और पहली बार राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी

19 अक्टूबर 2014: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में से 47 पर भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए बहुमत हासिल किया

23 दिसंबर 2014: भाजपा ने झारखंड चुनाव में 81 में से 37 और आजसू ने 5 सीटें हासिल कर बहुमत हासिल किया.

23 दिसंबर 2014:  जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 87 में सेे 23 सीटें हासिल हुईं. भाजपा ने पीडीपी के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई.

10 फरवरी 2015: भाजपा को दिल्ली विधानसभा में जोरदार झटका लगा. पार्टी को दिल्ली चुनाव में 70 में से सिर्फ तीन सीटें मिलीं.

मोदी के जुमले

 सबका साथ, सबका विकास

मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस

 शासक नहीं, सेवक

रेड कारपेट, नॉट रेड टेप

 मंदिर से पहले शौचालय

प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक

3डीः डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड

4पीः पीपुल, पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप

5टीः देश के विकास के लिए सूत्र- टैलेंट, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी, ट्रेडिशन, ट्रेड

भारत अब सपेरों का देश नहीं है, हमने दुनिया को माउस (तकनीकी प्रतिभा) से भी प्रभावित किया है

विवाद

 सरकार ने एक विधेयक को मंजूरी दी ताकि नृपेंद्र मिश्र को मोदी का प्रमुख सचिव बनाया जा सके.

 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर के जींस पहनने पर विवाद हुआ था.

मीडिया के एक धड़े का दावा है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे के दुर्व्यवहार की खबर पर मोदी ने चुप्पी साध ली क्योंकि राजनाथ सिंह ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी. इस मसले पर पीएमओ व भाजपा ने राजनाथ का बचाव किया.

 हिंदुवादी संगठनों का घर वापसी अभियान.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की प्रमुख लीला सैमसन ने सरकार पर हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया.

 मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे पर अपने नाम की धारीवाला सूट पहना.

एनजीओ खासकर ग्रीनपीस और फोर्ड फाउंडेशन पर सरकार नजर रखेगी. ग्रीनपीस से जुड़ी प्रिया पिल्लई के विदेश जाने पर पाबंदी लगाई गई.

 देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ चर्चों में तोड़फोड़ हुई.

 बड़ी संख्या में किसानों की आत्महत्या.

उद्योगपति गौतम अडाणी और मोदी के बीच अंतरंगता को लेकर विवाद बढ़ा. मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एसबीआई अडाणी इंटरप्राइजेज की ऑस्ट्रेलियाई सहायक कंपनी को खनन के लिए 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा ऋण देने पर हुआ. यह राशि क्वींसलैंड में खनन परियोजना के लिए बतौर ऋण के लिए दिए गए.

 मोदी के हालिया चीन दौरे के समय भी अडाणी ने कुछ और व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

 केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता को लेकर विवाद गहराया. इसके बाद ईरानी के अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने को लेकर विवाद हुआ. स्मृति ने केंद्रीय विद्यालयों में जर्मन भाषा को हटाकर संस्कृत पढ़ाने की बात की. चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को खत्म करने को लेकर भी विवाद हुआ.

 महाराष्ट्र और हरियाणा राज्य सरकार ने बीफ (गो मांस) पर प्रतिबंध लगाया.

बीबीसी की डॉक्युमेंट्री ‘इंडियाज डॉटर’ पर भारत में प्रतिबंध लगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here