लालू-नीतीश: दुश्मनी से दोस्ती तक

New Image20 साल तक दो ध्रुवों पर खड़े रहे जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव सोमवार को एक मंच पर दिखे. दोनों नेताओं ने बिहार के हाजीपुर में हो रही एक चुनावी रैली में मंच साझा किया. एक वक्त था जब नीतीश ने बिहार में लालू के लंबे शासनकाल को जंगलराज बताते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोला था. इस मुद्दे के सहारे लालू के चित करते हुए वे बिहार की राजनीति के शीर्ष पर जा बैठे थे. लेकिन बीते लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में भाजपा के शानदार प्रदर्शन ने बिहार की राजनीति के सारे समीकरण पलट दिए. दो दशक की राजनीतिक कड़वाहट के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद एक साथ आ गए. हाजीपुर में हुई रैली में दोनों नेता गर्मजोशी के साथ मंच पर एक दूसरे का स्वागत करते दिखे. 21 अगस्त को राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. इनमें से चार पर राजद, इतनी ही सीटों पर जदयू और दो सीटों से कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

इन्हें भी पढ़ें. 

मेल और खेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here