अखंड भारत : भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के एकीकरण के विचार में कितना दम है?

Tiranaga-web

आजादी के बाद से ही ऐसी आवाजें उठती रहीं कि भारत और पाकिस्तान का बंटवारा सही नहीं था और दोनों देशों का एकीकरण होना चाहिए. भारत-पाकिस्तान का एकीकरण तो नहीं हुआ, पाकिस्तान का विभाजन जरूर हो गया, जिसके बाद बांग्लादेश बना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से समय-समय पर इन तीनों देशों का एकीकरण करके अखंड भारत अथवा बृहत्तर भारत बनाने की बात उठाई जाती रही है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 2010 में एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमने अखंड भारत का सपना छोड़ा नहीं है. वृहद भारत दोबारा बनेगा, दूसरा इलाज नहीं है. यह काम सरकार नहीं कर सकती. इसके लिए समाज का निर्माण करना पड़ता है और यह हम कर रहे हैं.’ बीते दिसंबर में भाजपा महासचिव राम माधव ने अल-जजीरा चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आने वाले समय में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश फिर से एक होकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले हैं.’ इस बयान की आलोचना शुरू हुई तो भाजपा ने इससे पल्ला झाड़ लिया तो राम माधव ने भी खेद जताते हुए कहा कि उनका बयान दक्षिण एशिया की सांस्कृतिक एकता पर आधारित था. सवाल उठता है कि जिन देशों के राजनयिक संबंध भी बेहद तनावपूर्ण हालत में हैं, उनके एकीकरण के विचार में कितना दम है?

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/ram-madahav-s-take-on-idea-of-unification-of-indian-subcontinent/” style=”tick”]अखंड भारत का सिद्धांत पूरी तरह से सांस्कृतिक विचार है : राम माधव [/ilink]

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/pakistani-social-activist-saida-diep-s-take-on-idea-of-unification/” style=”tick”]पाक की संप्रभुता स्वीकार नहीं कर पाए हैं दक्षिणपंथी : सईदा दीप[/ilink]

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/veteran-journalist-kuldeep-nayar-s-view-on-idea-of-unification/” style=”tick”]आम जनता की मांग नहीं है एकीकरण : कुलदीप नैयर[/ilink]

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/taslima-nasreen-s-say-on-idea-of-unification-of-indian-subcontinent/” style=”tick”]भाषा और संस्कृति के जरिए दक्षिणी उपमहाद्वीप के इन तीन देशों को जोड़ा जा सकता है : तस्लीमा नसरीन[/ilink]

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/manishankar-aiyar-s-take-on-idea-of-unification-of-india/” style=”tick”]अखंड भारत की बात संघ की मूर्खता का प्रमाण : मणिशंकर अय्यर[/ilink]

[ilink url=”http://tehelkahindi.com/interview-of-renowned-poet-munawwar-rana-and-his-views-on-unification-of-indian-subcontinent/” style=”tick”]कसाई की दुकान पर बकरा नहीं पाला जा सकता : मुनव्वर राना[/ilink]