आईआरसीटीसी इन दिनों रेल यात्रियों को लुभाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. इसके पीछे का मकसद ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना है. ‘कैश ऑन डिलीवरी टिकट’ सुविधा के बाद आईआरसीटीसी जल्द ही यात्रियों को अपने सामानों का बीमा कराने की भी सुविधा देने वाला है.
योजना के तहत यात्री मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे कीमती सामानों का बीमा करा सकेंगे. सामान चोरी या गुम होने की स्थिति में बीमा की रकम का दावा किया जा सकेगा. आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन टिकट लेने वाले ग्राहकों को मिल सकेगी. इसके लिए हम न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह पूरी तरह से यात्री की मर्जी होगा कि वह अपने सामान का बीमा करवाएं या नहीं. बीमा का प्रीमियम यात्रा की दूरी और क्लास पर निर्भर करेगा.’