भारतीय क्रिकेट टीम पर सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में पारी और 244 रन की शर्मनाक हार के साथ 1-3 के बड़े अंतर से टेस्ट श्रृंखला गंवाने वाली भारतीय टीम की चौरतफा आलोचना हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लचर प्रदर्शन के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टेस्ट कप्तानी जा सकती है. दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बयान आया है कि जो खिलाड़ी क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मैट में खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते, उन्हें टेस्ट टीम छोड़ देनी चाहिए. एक शो में गावस्कर ने कहा कि धोनी और उनकी टीम ने टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन कर देश को शर्मसार किया है. इसी शो में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि अच्छी पिच के बावजूद भारतीय टीम का सिर्फ 29 ओवरों में सिमट जाना वाकई शर्मानक है. वॉन ने तो भारतीय टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर एक सफेद झंडे की फोटो पोस्ट की और लिखा कि यह भारतीय क्रिकेट का नया झंडा है.