आईआईटी की पढ़ाई तीन गुनी महंगी!

आईआईटी में पढ़ाई का सपना महंगा होने जा रहा है, यहां की पढ़ाई तीन गुनी महंगी होने वाली है. आईआईटी में तकरीबन 300 फीसदी फीस बढ़ाने का सुझाव संसद की स्थायी समिति ने स्वीकार कर लिया है, लेकिन आखिरी फैसला आईआईटी काउंसिल को ही करना है, जिसकी प्रमुख देश की मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. सुझाव में आईआईटी की फीस 90,000 से 3 लाख रुपये करने की बात है. इससे पहले आईआईटी के विस्तार और सीटें बढ़ाने संबंधी सुझाव भी संसदीय समिति दे चुकी है. कमेटी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जल्द नए संस्थानों की स्थापना करने को भी कहा है. अपनी 274वीं रिपोर्ट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि आईआईटी और आईआईएम का विस्तार इन संस्थानों के विकास के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. कमेटी ने उम्मीद जताई कि आईआईटी और आईआईएम सीटों की संख्या तथा समय-समय पर संकाय को बढ़ाए जाएंगे जिससे छात्रों को ज्यादा जगह मिलेगी.