
म्युनिसिपल स्कूल बोर्ड (एएमसी) के प्रशासनिक अधिकारी एलडी देसाई के द्वारा जारी किए गए इस विवादास्पद सर्कुलर के अनुसार ‘सभी नगर निगम के स्कूलों को सूचितकिया जाता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की अराधना की जाती है, वो ज्ञान की देवी हैं. बच्चों के जीवन में शिक्षा का महत्व समझाने के लिए इस अवसर पर सभी छात्रों को सरस्वती वंदना और पूजन कराया जाए. इस आदेश का पालन सभी स्कूल सुनिश्चित करें.’
“सैंया भये कोतवाल, डर काहे को लागे” मंत्री जी शायद यही सोच रहे होंगे ।