किल करतीं कलाकारियां

Entertainment
िफल्म » एंटरटेनमेंट
निर्देशक» फरहाद-साजिद
लेखक » फरहाद-साजिद
कलाकार » अक्षय कुमार, तमन्ना, सोनू सूद, प्रकाश राज, कृष्णा

फरहाद-साजिद, साजिद खान के लिए फिल्में लिखते रहे हैं. लेकिन एंटरटेनमेंट देखने के बाद अगर साजिद खान की फिल्में याद करें तो यह तय करना मुश्किल हो जाएगा कि असल साजिद खान किसे होना चाहिए? एंटरटेनमेंट के हर फ्रेम में साजिद खान का सिनेमा किलकारियां मारता है. किल करतीं हुई कलाकारियां.

बतौर लेखक फरहाद-साजिद ने साजिद खान के लिए सिर्फ दो फिल्में लिखीं. हाउसफुल 2 और हिम्मतवाला. रोहित शेट्टी के लिए उन्होंने ढेरों फिल्में लिखीं. लेकिन उनकी ‘एंटरटेनमेंट’ में रोहित शेट्टी का बचकानापन नहीं है, साजिद खान की बेवकूफियां हैं.

सरकार को सिगरेट-बीड़ी के स्क्रीन पर आते ही ‘धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ की पट्टी चलाने की जगह एंटरटेनमेंट जैसी फिल्मों के हर सीन पर ‘इस दृश्य की ये हालत साजिद खान के सिनेमा के कारण है’ जैसी पट्टी चलाने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए. उसे लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की अमानवीय गाइडलाइन्स भी बनानी चाहिए, क्योंकि तभी मानवों के बचे रहने की आधा प्रतिशत गुंजाइश बाकी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here