‘जो किसान फंदे पर लटकने से नहीं डर रहा, वो किसी को मारने से भी नहीं झिझकेगा’

nana patekar

वह क्या था, जिसने आपको किसानों की मदद के लिए आगे आने को प्रेरित किया?

मैं भी एक किसान हूं. मैं खेती की हकीकत और उस पीड़ा से परिचित हूं, जिनसे किसान गुजरते हैं. हम लोग यह सब उनके लिए ही नहीं बल्कि खुद के लिए भी कर रहे हैं. हम लोग मानवता को बचाए रखना चाहते हैं. जो लोग मर रहे हैं, वे मेरे परिवार की तरह हैं. एक देश के रूप में हमें अपने भीतर मानवता को जीवित रखना होगा, इससे पहले कि ये बिलकुल ही खत्म हो जाए. अगर हम ही सहयोग के लिए आगे नहीं आएंगे, तो और कौन मदद करेगा? सच्चाई ये है कि किसानों की हालत बहुत खराब है और इसी वजह से ही वे खुदकुशी कर रहे हैं. हम जो भी कर सकते हैं वो करेंगे और सरकार जो करना चाहती है, वह करने के लिए स्वतंत्र है.

अक्षय कुमार को छोड़कर क्या हिंदी फिल्मों की कोई दूसरी शख्सियत मदद के लिए आगे आई है?

मदद करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है. ऐसा नहीं है कि कुछ लोग असंवेदनशील हैं. बस इतना है कि एक दुनिया में हर तरह के लोग हैं. कुछ लोग अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं, उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए मुश्किल से समय मिल पाता है लेकिन जब भी उन्हें कहीं, किसी दुखद घटना की जानकारी मिलती है, वे नकद या किसी अन्य तरीकों से मदद करते हैं. किसानों की मदद के लिए उनसे जाकर मिलना जरूरी नहीं है. हम किसानों की समस्या स्थायी तौर पर दूर नहीं कर सकते हैं. हम उन्हें बिजली नहीं दे सकते हैं लेकिन हम उन्हें पानी दे सकते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश जारी है.

आपका प्रयास सराहनीय है लेकिन भारत में किसानों की खुदकुशी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आपके अनुसार किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक राष्ट्र के रूप में हम कहां पर चूक रहे हैं?

किसानों को समझना बहुत आसान है. उन्हें बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत है. यदि वहां पर एक या दो साल सूखा पड़ जाता है, तो हमें यह तय करना होगा कि उन्हें पानी मिल सके. यदि फसल नहीं होगी, तो वे पूरे साल क्या खाएंगे? जलापूर्ति के लिए यह पहेली सुलझानी होगी कि उनके खेत तक कैसे पानी पहुंचाया जाए. हमारे अभियान के जरिये तकनीकी पृष्ठभूमि वाले स्वयंसेवी आगे आ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हम पानी से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे. सरकार इन मामलों में पूरी तरह विफल रही है. हम इस समय जमीनी काम कर रहे हैं. हम अपनी कामकाजी दिनचर्या में से किसानों से मिलने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए समय निकाल रहे हैं. नियमित मुलाकात के बगैर हम न तो उनकी समस्याएं दूर कर सकते हैं और न ही कोई मदद कर सकते हैं.

किसानों की विधवाओं की सहायता अच्छी पहल है लेकिन जब आप खुदकुशी की बढ़ती दर को देखते हैं, तो आपको सबसे ज्यादा क्या परेशान करता है?

हम लोगों ने खुदकुशी करने वाले सभी किसानों के परिवारों को 15,000 रुपये देने का फैसला किया है, ताकि वे बुआई के लिए बीज खरीद सकें. मैं महसूस करता हूं कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या सरकारी बैंक से कर्ज लेना है, हाल ये है कि बारिश न होने की स्थिति में उनके पास अपनी फसल व जमीन के दस्तावेजों को गिरवी रखकर सूदखोरों से कर्ज लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. मनरेगा किसी परिवार के एक सदस्य को एक दिन में केवल 180 रुपये देती है, जबकि उसके परिवार में पत्नी, बच्चे, माता और पिता भी होते हैं. इतनी आमदनी में कोई भी अपना घर नहीं चला सकता है, क्योंकि स्कूल फीस, दवाओं जैसे अन्य खर्चे भी होते हैं. कई बार किसान अपनी दूसरी इच्छाएं और पारिवारिक जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाते हैं जैसे बच्चों की मात्र 10 रुपये की कीमत वाले खिलौने की चाहत अधूरी रह जाती है. यही असहनीय पीड़ा उन्हें खुदकुशी के लिए उकसाती है. उन्हें एक या दो साल तक मदद देना समाधान नहीं है. उनकी दुर्दशा का स्थायी समाधान खोजना होगा.

पुराने समय में गांवों में तालाब व कुंए होते थे. हम इस पर शोध कर रहे हैं और उम्मीद है कि ऐसी सुविधाओं को लाने में सफल होंगे. ऐसे कुओं व तालाबों को चिह्नित करने के लिए हमारी टीम बड़े पैमाने पर काम कर रही है. मैं इस काम में अकेला नहीं हूं, बहुत से स्वयंसेवी धीरे-धीरे आगे आ रहे हैं.

actor-nana-patekar web
फोटो साभार- प्रोकेरला डॉट कॉम

हाल ही में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने कहा है कि आपदा प्रभावित जिलों में किसानों के बच्चों की 12वीं तक की स्कूल फीस माफ होगी. क्या यह पर्याप्त है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here