राष्ट्रीयताजा समाचार गर्मी और लू से मौत का आंकड़ा 2200 के पार By तहलका ब्यूरो - June 1, 2015 Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp देश-भर में गर्मी और लू से जीना मुहाल हो गया है. अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों पर गर्मी का ये कहर आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. सबसे ज्यादा मार आंध्र प्रदेश और नए राज्य तेलंगाना पर पड़ी है.