केरल के साई सेंटर (भारतीय खेल प्राधिकरण) में चार महिला खिलाड़ियों ने खुदकुशी करने की कोशिश की है. इनमें से 15 साल की एक एथलीट की अस्पताल में मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार वरिष्ठ खिलाड़ियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया.