भारत और इसके आसपास के देशों में अपनी एक नई शाखा खोलने की अलकायदा की घोषणा की स्वाभाविक प्रतिक्रिया हुई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुफिया विभाग (आईबी) के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसके बाद आइबी ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि अपने ताजा वीडियो में इस आतंकी संगठन के नेता अयमन अल जवाहिरी ने ऐलान किया है कि क़ायदात अल जिहाद नाम की यह नई शाखा उसकी लड़ाई को भारत, बांग्लादेश और म्यांमार तक ले जाएगी. अपने 55 मिनट के वीडियो संदेश में जवाहिरी ने कहा कि क़ायदात अल जिहाद इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी को बांटने वाली बनावटी सीमाओं को नष्ट कर देगा. इस शाखा की कमान आसिम उमर को दी गई है जो पाकिस्तान का नागरिक है.