ऐलान के पीछे

osama2

भारत और इसके आसपास के देशों में अपनी एक नई शाखा खोलने की अलकायदा की घोषणा की स्वाभाविक प्रतिक्रिया हुई है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुफिया विभाग (आईबी) के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है. इसके बाद आइबी ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि अपने ताजा वीडियो में इस आतंकी संगठन के नेता अयमन अल जवाहिरी ने ऐलान किया है कि क़ायदात अल जिहाद नाम की यह नई शाखा उसकी लड़ाई को भारत, बांग्लादेश और म्यांमार तक ले जाएगी. अपने 55 मिनट के वीडियो संदेश में जवाहिरी ने कहा कि क़ायदात अल जिहाद इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी को बांटने वाली बनावटी सीमाओं को नष्ट कर देगा. इस शाखा की कमान आसिम उमर को दी गई है जो पाकिस्तान का नागरिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here