लखनऊ में शार्ट सर्किट से ५ लोग ज़िंदा जले

लखनऊ में बुधवार सुबह एक बड़े हादसे में पांच लोग ज़िंदा जल गए। इंदिरानगर इलाके की मायावती कॉलोनी में यह घटना हुई जब गैस चूल्हे के एक गोदाम में आग लग गई। इसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले सभी लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले थे। इंदिरानगर के मायावती कॉलोनी के पास राम विहार फेज-२ में एक घर में बनाए गए गैस चूल्हे के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। कालोनी में टीएन सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके घर के एसी में रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है।
टीएन सिंह परिवार मूलरूप से प्रतापगढ़ के पट्टी के रहने वाला है। उनका गैस चूल्हा की आपूर्ति का काम है। उन्होंने यहां पूरे मकान को गोदाम बना रखा है। मृतकों की पहचान सुमित सिंह, सुमित की पत्नी जूली सिंह, उनकी छह माह की बेटी बेबी, डब्लू सिंह और वंदना सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पाँचों लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है।