जोधपुर के सिरोही में मिग क्रैश 

पायलट ने बचाई जान, हादसे के बाद प्लेन में लगी आग

एक और मिग २७ रविवार को हादसे के भेंट चढ़ गया। यह हादसा राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में हुआ है। क्रैश होने के बाद मिग फाइटर एयरक्राफ्ट में आग लग गयी। हादसे में पायलट ने समय रहते इंजेक्ट कर लिया और ख़बरों के मुताबिक वह सुरक्षित है। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिग फाइटर प्लेन सिरोही के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया। प्लेन क्रैश होने के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मिग-२७ यूपीजी एयरक्राफ्ट जोधपुर से रूटीन उड़ान पर था जब यह हादसा हुआ। फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर जिले में भी एक मिग-२७ एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।
हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में पायलट ने समय से इंजेक्ट कर लिया और वह सुरक्षित है। पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है।
हादसे का शिकार मिग २७ यूपीजी था।
टीवी क्लिपिंग्स देखने से साफ़ लग रहा है कि हादसे के बाद मिग २७ एयरक्राफ्ट में आग लग गयी और यह लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। जहाँ यह मिग गिरा वहां खेत हैं।