गुरुग्राम में ईमारत ढही, ६ की मौत

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के उल्लावास गांव में गुरुवार सुबह एक निमार्णाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई थी जिसमें कुछ लोग मलबे में डाब गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक मलबे से ६ लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। सभी मजदूर हैं।
घटनास्थल पर अभी भी कमसे काम एक व्यक्ति की मलबे में तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। जानकारी के  मुताबिक उल्लावास हादसे में मारे गए युवक मोहित के पिता जोगिंदर ने सेक्टर-६५ थाना में मकान मालिक दयाराम और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा ३०४-ए के तहत एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक जिन लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं उनकी पहचान
अल्ताफ बिहार, कुलदीप और विशाल, दोनों गांव करौंदी लाला पोस्ट माडरमऊ, जिला-अंबेडकर नगर (यूपी),  मोहित, गांव खैरगढ़, जिला फिरोजाबाद, .आनंद समस्तीपुर, बिहार। (एक की पहचान बाकी)
गौरतलब है कि मलबे से उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर निवासी कुलदीप का आधार कार्ड मिला है। कुलदीप और विशाल दोनों सगे भाई थे और उनके पिता का नाम राजमन है। हादसे के बाद आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का आरोप है कि इमारत अवैध रूप से बनी थी।