गहलोत के नजदीकियों पर आयकर, ईडी के छापे

राजस्थान में सरकार बचाने और सरकार गिराने की जंग के बीच केंद्र सरकार भी लगता है ”सक्रिय” हो गयी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह आयकर और ईडी के छापे पड़े हैं। भाजपा ने इसमें किसी राजनीतिक कोण से इंकार किया है, लेकिन कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा केंद्र में अपनी सरकार के इदारों को राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि उसका सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाने का सपना चकनाचूर हो गया है।

जयपुर में गहलोत के नजदीकी माने जाने वाले ”आम्रपाली ग्रुप” पर भी इनकम टैक्स छापा पड़ा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे भैभव गहलोत के एक प्रतिष्ठान पर भी ईडी ने रेड डाली है। राजनीतिक हलकों में आयकर और ईडी की इस कार्रवाई को शुद्ध रूप से राजनीति से जोड़कर देख्या जा रहा है। कांग्रेस ने इसे सीधे-सीधे भाजपा का सत्ता का दुरूपयोग करना बताया है।

जानकारी के मुताबिक जयपुर और अन्य जगह करीब १० छापे आयकर और ईडी ने मारे हैं। पता चला है कि इनमें से एक छापा तो वहां पड़ा जहाँ कांग्रेस को समर्थन करने वाले दो विधायक रुके हैं।