कोरोना के नाम पर इलाज कर ठग रहें है

आजकल दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर अजीब तरह का माहौल है । आलम ये है कि मास्क , सैनेटाइजर , हाथों के ग्लब्स मेडिकल स्टोरों में आसानी से मिल नहीं रहें है ऐसे में वे लोग भी अब  मास्क की दलाली  में लग गये है जिनका दूर दूर तक मेडिकल के क्षेत्र में कोई लेना देना तक नहीं है, वे भी अब कोरोना वायरस का इलाज करने में लगे है। सबसे दुखद पहलू तो ये है कि भोले भाले मरीजों को इस समय दिल्ली के झोलाछाप नकली डाक्टर जमकर पैसा लूटने में लगे है। ऐसा ही मामला दिल्ली के मंगोलपुरी मे सामने आया यहाँ नकली डाक्टर सोहिल ने कोरोना का तुरन्त इलाज के नाम पर औने पौने दाम वसूल रहे है।मरीज जतन ने बताया कि सरकारें तमाम दावे कर ले पर आज भी दिल्ली के कई एरिया ऐसे है । जहाँ पर आज भी नकली डाक्टरों का आतंक मरीजों के लिये कोरोना वायरस से कम नहीं है।

सबसे चौकानें वाली बात तो ये है कि कोरोना के नाम पर इस समय सियासत भी जमकर हो रही है। सियासतदानों का कहना है कि कोरोना वायरस के नाम पर  केन्द् सरकार ओर दिल्ली सरकार अपनी कमियों को छिपा रहें है। कांग्रेस के नेता श्याम सुन्दर कद ने बताया मंहगाई , बेरोजगारी, और हिंसा से जनता परेशान है।पर सरकारें कोरोना के नाम पर जनता को गुंमराह कर रही हे। क्योंकि सरकारें स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं कर रही है ऐसे में जनता बीमारी से मर खप रही है।