कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में एक एसपीओ समेत 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। कश्मीर संभाग के बारामुला में सोमवार को एक आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं जिनमें एक (विशेष पुलिस अधिकारी) एसपीओ भी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यह हमला नाका पार्टी पर किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए जिनमें एक एसपीओ भी शामिल है। घटना के मुताबिक आतंकियों ने वहां गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसका सुरक्षा बलों ने जबरदस्त जवाब दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है औऱ आतंकियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने क्रेरी सेयू में पुलिस और सीआरपीएफ की साझा नाका पार्टी पर गोलीबारी की। हमले में पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गयी। वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

आतंकियों ने पिछले बुधवार को भी बारामूला में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। सोपोर इलाके के इस हमले में एक जवान घायल हो गया था। आतंकी मौके से भाग निकले थे।