जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में महाराजा हरिसिंह अस्पताल पर आतंकियों ने मंगलवार को हमला कर एक कथित पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया।
आतंक के आरोपी का वहां पर इलाज चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक़ इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए।
हमले में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है।
इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकला।