शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, नाक की करनी पड़ी सर्जरी

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अमेरिका के लॉस एंजिल्स में शूट के दौरान घायल हुए जिसके चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी। शाहरुख की नाक में गंभीर चोट आई और उनका ब्लड फ्लो रोकने के लिए सर्जरी करने की जरूरत पड़ी। फिलहाल शाहरुख खान की तबीयत ठीक है और वे भारत भी लौट चुके हैं। डॉक्टरों ने एक्टर की टीम को सूचित कर बताया की चिंता की कोई बात नहीं है। और खून को रोकने के लिए उनकी एक छोटी सी सर्जरी करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार “ऑपरेशन के बाद, शाहरुख को नाक पर पट्टी बंधी हुर्इ देखी गई और अब वह देश वापस आ गए हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।“