लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला: ईडी कर रही है दिल्ली और बिहार में 15 जगहों पर छापेमारी

लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली और बिहार में 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भी आरोपी है और सीबीआई ने उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। आरजेडी नेता अबू दोजाना के यहां भी छापेमारी हुई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पूछताछ पहले भी कर चुकी है।