लखीमपुर खीरी मामले में राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, मंत्री को हटाने की उठाई मांग

कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला और लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री पिता अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने की  मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं।

राष्ट्रपति से मिलकर इन नेताओं ने उन्हें ज्ञापन दिया। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद   राहुल गांधी ने मीडिया के लोगों से कहा – ‘हम आज राष्ट्रपति से मिले हैं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने की मांग की। मामले की सही से जांच होने के लिए यह जरूरी है कि अजय मिश्रा को पद से हटा दिया जाए। साथ ही   हमने सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा जजों की ओर से मामले की जांच कराए जाने की भी मांग रखी है।’

गांधी ने कहा – ‘हमने घटना के बाद लखीमपुर में सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। हमने राष्ट्रपति को बताया है कि पीड़ित परिवार दो चीजें चाहते हैं। पहली बात यह है कि वे न्याय चाहते हैं। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति ने ये हत्याएं की हैं, उसे सजा मिले। इसके अलावा परिवारों ने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने हत्याएं की हैं, उसके पिता हिन्दुस्तान के होम मिनिस्टर हैं। इसलिए जब तक वह मिनिस्टर हैं, तब तक सही जांच और न्याय नहीं मिल सकता है। हमने यह बात देश के राष्ट्रपति को बताई और हमने कहा कि यह सिर्फ पीड़ित परिवारों की ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान की आवाज है।’