बागपत के अलावा मथुरा संसदीय सीट भी जाटलैंड की हॉट सीट मानी जाती है. अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी यहां के सांसद हैं. लेकिन मशहूर फिल्म अदाकारा हेमा मालिनी ने इस बार मथुरा को हॉट होने की एक और वजह दे दी है. ड्रीमगर्ल को भारतीय जनता पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाकर जयंत चौधरी के मुकाबले खड़ा किया है जिसके बाद से मथुरा लोकसभा सीट ग्लैमरस होने के साथ ही रोचक मुकाबले के लिए भी तैयार हो गई है.
इस सीट पर लोक दल का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. काफी जद्दोजहद के बाद भी भाजपा यहां की जाट बिरादरी के वोट में सेंध नहीं लगा पा रही थी. हालांकि यहां से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के कई दिग्गजों ने दावेदारी की थी लेकिन पार्टी ने हेमा की ग्लैमरस छवि के साथ ही जाट पृष्ठभूमि वाले अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी होने के डबल डोज के सहारे ही मथुरा फतह की आस लगाई है.