मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने कट्टरपंथी मैतेई संगठनों पर लगाया 5 साल का बैन

केंद्र सरकार ने मणिपुर हिंसा को लेकर मैतेई समुदाय से जुड़े कुछ कट्टरपंथी संगठनों पर बैन लगा दिया है। इनमें- पीपल लिबरेशन आर्मी, यूनाइटेड नेशनल फ्रंट, मणिपुर पीपल आर्मी पर 5 साल का बैन लगा दिया है। इन सभी संगठनों को केंद्र सरकार ने ऐसी गतिविधियों में सम्मिलित पाया है जो गैर कानूनी है शांति के खिलाफ है और नुकसान पहुंचाने वाली हैं। इसलिए इन पर बैन लगाया गया है। केंद्र सरकार ने ये कदम उठाने से पहले कई और कदम उठाए थे जिनमें ज्यादा से ज्यादा सेना और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती शामिल है। साथ ही जांच को सीबीआई को सौंपने का फैसला भी लिया गया था।