भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। भारत ने सोमवार को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में श्रीलंका को 19 रन से शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता है।
भारत ने टॉस जीतने के बाद 7 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए थे। हालांकि पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुर्इ थी। स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन बनाए थे। जबकि टिटास साधु ने 3 विकेट लेकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का इतिहास रचा।