स्क्रब टाइफस से हिमाचल और ओडिशा में 15 लोगों की मौत, ओरिएटिया सुसुगामुशी नाम के बैक्टीरिया से होता है ये रोग

पहले कोरोना फिर निपाह और अब स्क्रब टाइफस सामने आया है। स्क्रब टाइफस से अब तक हिमाचल और ओडिशा में 15 लोगों की मौत की खबर आ रही हैं। स्क्रब टाइफस से पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

बता दें, ओरिएटिया सुसुगामुशी नाम के एक बैक्टीरिया के कारण होने वाला एक्यूट रोग है स्क्रब टाइफस। यह देखने में जुओं के आकार का होता है और झाड़ी या नमी वाली जगहों पर पाया जाता है।

मनुष्य के शरीर में यह ओरिएटिया सुसुगामुशी के काटने से फैलता है। यह संक्रामक बीमारी है। शरीर में यह इन्फेक्टेड सूर्इ का इस्तेमाल करने, बिना टेस्ट किया हुआ खून चढ़ाने, कीड़े के मल, बैक्टीरिया से इन्फेक्टेड व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता हैं।