बिहार में जहरीली शराब पीने से छपरा में 39 लोगों की मौत, कुछ अस्पताल में भर्ती

शराबबंदी के बावजूद बिहार में अवैध शराब लोगों की जान ले रही है। नवीनतम घटना राज्य के छपरा जिला की है जहाँ जहरीली शराब ने मंगलवार रात 39 लोगों की जान ले ली। कुछ लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट्स में आशंका जाहिर की गयी है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।

घटना छपरा में इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव की है.जहाँ जहरीली शराब से सात लोगों की मौत हो गयी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पांच लोगों की जान तो गांव में चली गयी थी और गंभीर हालत में जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था  उनमे से एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के वक्त हुई।