प्रगति मैदान सुरंग में चार बदमाशो ने की दिन दहाड़े लूट: दिल्ली

दिल्ली में शनिवार को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर सरेआम लूट हुर्इ है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है किंतु फिलहाल गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है। घटना की जानकारी साझा कर दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गुड़गांव जा रहे एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार लुटेरों में से एक बंदूक की नोक पर गाड़ी की पीछे वाली सीट से एक बैग निकालता है और चारों लोग फरार हो जाते हैं।