नागपुर में लगातार भारी बारिश से जलजमाव, बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम और एसडीआरएफ की दो टीमें तैनात

महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार की रात से भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव हो गया जिसके कारण प्रशासन को लोगों को इन इलाकों से किसी दूसरे सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। जिन इलाकों में जलजमाव हुआ है उसमें- कैनाल रोड रामदासपेठ, अंबाझरी झील क्षेत्र जैसे कई इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह 5.30 बजे तक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई और एनडीआरएफ ने बाढ़ के पानी से बचाव अभियान चलाया जिसमें 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।