उपनिवेशवाद का प्रतिवादी
जाने माने मानवशास्त्री और चार्ल्स डार्विन के परपोते फेलिक्स पैडल को वर्तमान संदर्भों में उपनिवेशवाद का अध्ययन करना था. लेकिन जब उन्होंने ओडिसा के एक गांव को अपना घर बनाया तो उनकी शिक्षा दीक्षा इस इलाके में उपनिवेशवाद के प्रतिरोध की आवाज बन गई
मराठी मानुस!
मेक्सिन बर्नसन के लिए मराठी सिर्फ एक भाषा न होकर सामाजिक ऊंच-नीच मिटाने का जरिया है और इस रास्ते पर आगे बढ़ते हुए वे महाराष्ट्र के एक गांव को अपना घर बना चुकी हैं
नर्तक शिक्षक
दिल्ली में रहने वाले जस्टिन मेकार्थी पिछले तीन दशकों से भरतनाट्यम सीख और सिखा रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक दिन यह नृत्य विधा शाष्त्रीय नृत्य के विशिष्ट दर्शकों से निकलकर आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय होगी