गुजरात विधानसभा चुनाव की पूरी 182 सीटों के परिणाम आ गये हैं जिनमें से 99 सीटें भाजपा के पक्ष में जबकि 77 कांग्रेस के पाले में गई हैं। दूसरों के हिस्से 6 सीटें आई।
पहला परिणाम पोरबंदर विधानसभा सीट का आया। यहां भाजपा नेता और राज्य के मत्स्य पालन मंत्री बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया ने अपनी सीट बरकरार रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया को 1,855 मतों से हराया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा सीट रहे मणीनगर से भाजपा के सुरेशभाई धनजीभाई पटेल (सुरेश पटेल) ने कांग्रेस प्रत्याशी श्वेताबेन नरेन्द्रभाई ब्रह्मभट्ट को 75,199 मतों के अंतर से हराया है।
उमरगाम सीट से भाजपा के रमणलाल नानुभाई पाटकर को जीत मिली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अशोकभाई मोहनभाई पटेल को 41,690 वोटों के अंतर से हराया है।
टंकारा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललितभाई कगथरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार राघवजीभाई जीवराजभाई गड़ारा को 29,770 मतों से हराया।
दरियापुर सीट से कांग्रेस नेता गयासुद्दीन हबीबुद्दीन शेख ने भाजपा प्रत्याशी भरत बारोट को 6,187 मतों के अंतर से हराया।