दो दिन अपेक्षाकृत कम मामले आने के बाद बुधवार-गुरुवार के 24 घंटे के दौरान कोरोना मामलों में फिर उछाल दिखी है और इस दौरान 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इस दौरान 46 लोगों की इस महामारी से जान गयी है।
नए मामलों में उछाल की दर 12.3 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,557 मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,959,321 हो गई है।