राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी निंदा की है। भारत की क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी निंदा की है। उन्होंने इसे इंसानियत को चोट पहुंचाना बताया है।
इरफान पठान ने कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एक ट्वीट कर कहा कि, “कोर्इ फर्क नहीं पड़ता की आप किस धर्म को मानते है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला किसी भी धर्म को मानने वाला हो, यह सब सही नहीं हैं और ऐसी घटनाओं से मानवता को चोट पहुंचती है।“