अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत वर्सेस पाकिस्तान मैच जारी, बाबर पचास रन बनाकर आउट
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का बीच मुकाबला जारी है। आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है।
भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। वही स्टार ओपनर शुभमन गिल की वापसी हो गई है। गिल का यह वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू मैच है।
यदि बात पाकिस्तान की करे तो पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की है। इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई।