सीबीआई ने पासपोर्ट स्कैम में 50 स्थानों पर की छापेमारी, 24 के खिलाफ मामला दर्ज

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और के बिचौलिए को हिरासत में लिया है। रिश्वत लेकर ऐसे लोगों को पासपोर्ट जारी किए गए जिनका पता ठिकाना सही जगह पर नहीं था। जो इसके हकदार नहीं थे ऐसे लोगों को भी पासपोर्ट बनाकर दिए गए है।

गंगटोक में तैनात एक अधिकारी के साथ ही बिचौलिये को भी अरेस्ट किया गया है। सीबीआई का कहना है कि जिस तरह से गड़बड़झाला हुआ उससे लग रहा है कि ये स्कैम देश के कई सूबों में फैला हैं।