पूर्वोत्तर के ‘इमिग्रेंटस’ को सुरक्षा
विजन डॉक्युमेंट में पूर्वोत्तरवासियों को शामिल करने की जल्दी में भाजपा ने एक बड़ी भूल कर दी है. भाजपा ने पूर्वोत्तर वासियों को इमिग्रेंटस कहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इमिग्रेंटस का मतलब ‘किसी देश का निवासी जिसने किसी दूसरे देश में स्थायी निवास ले लिया हो’. जो धारणा अब तक कही-सुनी जाती थी कि लोग पूर्वोत्तरवासियों को गैरभारतीय समझते हैं, विजन डॉक्युमेंट उसकी पुष्टि करता है. कायदे से पूर्वोत्तरवासियों के लिए माइग्रेंट्स (देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सें में बसने वाले लोग) शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए था. यह गलती भाजपा के गले की हड्डी बन सकती है. सुरक्षा की आश्वासन तो भाजपा ने दे दिया है लेकिन शाब्दिक तौर पर उसने पूर्वोत्तरवासियों को असुरक्षित कर दिया है.
दिल्ली के कॉलेजों में 85% आरक्षण
भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए जो विजन डॉक्युमेंट पेश किया है उसमें दिल्ली के कॉलेजों में दिल्ली के छात्रों के लिए 85% आरक्षण का वादा किया है. गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान में दिल्ली की प्रमुख शिक्षण संस्था दिल्ली विश्वविद्यालय में तकरीबन 70 % छात्र देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं. ऐसे में यह डॉक्युमेंट कितना दूरगामी या पश्चगामी है इस पर आने वाले समय में बड़ी चर्चा छिड़ सकती है. इस वादे में स्पष्टता का अभाव भी है. यह आदेश किन कॉलेजों पर लागू होगा यह तय नहीं है क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा वित्त सहायता प्राप्त हैं तो कुछ केंद्र सरकार द्वारा.
झुग्गी मुक्त दिल्ली
झुग्गियों की राजनीति में इस बार भाजपा ने गंभीरता से सेंध लगाने की कोशिश की है. दिल्ली की झुग्गियों में आम धारणा है कि ‘जब-जब भाजपा की सरकार आई है झुग्गियों की शामत आई है.’ विजन डॉक्युमेंट में बिना किसी समय सीमा का जिक्र किए ही दिल्ली को झुग्गी मुक्त करने का वादा कर दिया गया है. ‘जहां झुग्गी – वहां मकान’ का नया नारा भाजपा ने दिया है.
युवा सशक्तिकरण
युवा सशक्तिकरण के लिए देश के युवाओं को टूरिस्ट गाइड, चालक आदि बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस तरह से भाजपा उनका स्किल डेवलपमेंट करेगी और आगे चलकर ये युवा इन कुशलताओं की सहायता से आत्मनिर्भर हो जाएंगे. इसी तरह से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए अल्पकलीन पाठयक्रम की व्यवस्था भी करने का वादा किया गया है.
न्यूज़पेपर वेंडर और हॉकरों को आईडी
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सशक्त करने के दिशा में कदम बढ़ाते हुए भाजपा ने वादा किया है कि वह न्यूज़पेपर वेंडर और हॉकरों को आईडी प्रदान करेगी ताकि वह बिना किसी परेशानी के व्यापार कर पाए. यह बेहद अटपटा वादा है जिस पर पार्टी की तरफ से स्पष्टता आनी बाकी है.
कुल मिलाकर भाजपा का विजन डॉक्युमेंट पुराने दौर के घोषणापत्रों का नया नाम भर है यानी नई बोतल में शराब पुरानी.