रॉबिन विलियम्स का देहांत

rलोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता रॉबिन विलियम्स की मौत हो गई है. 63 साल के विलियम्स कैलीफोर्निया के टिब्यूरोन शहर में स्थित अपने घर में मृत पाए गए. अधिकारियों के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. विलियम्स को पिछले कुछ समय से अवसाद की बीमारी थी. बीते दिनों में उनकी स्थिति गंभीर हो गई थी.

21 जुलाई 1951 को शिकागो में जन्मे विलियम्स 1970 के दशक में चर्चित हुए टीवी शो मार्क एंड मिंडी से मशहूर हुए थे. इस धारावाहिक के किरदार मार्क ने उन्हें अमेरिका में घर-घर में चर्चित नाम बना दिया था. एनिमेटेड फिल्म अलादीन में गिनी की भूमिका के लिए भी उन्हें याद रखा जाएगा. इस एनिमेटेड किरदार को विलियम्स ने अपनी आवाज दी थी. बच्चों क्या बड़ों को भी गिनी काफी भाया था. गुड विल हंटिंग फिल्म के लिए 1998 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला था. मिसेज डाउटफायर, गुड मार्निंग वियतनाम, हैप्पी फीट, नाइट एट द म्यूजियम जैसी फिल्मों के लिए भी उन्होंने काफी तारीफ बटोरी. हॉलीवुड और बॉलीवुड की हस्तियों द्वारा उन्हें श्रद्धाजंलि दिए जाने का सिलसिला जारी है.