Home Blog Page 973

देवेंद्र फडणवीस विरोधी दल नेता चुने गए।

महाराष्ट्र के पूर्व चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस आज सदन मेंं विरोधी पक्ष के नेता चुने गए हैं। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके एक अच्छे मित्र हैं और हमेशा रहेंगे।

उद्धव ने कहा,’ मैं यहां पर अपनी किस्मत और जनता के आशीर्वाद से आया हूं । देवेंद्र जी मेरे मित्र थे हैं और रहेंगे।मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने कभी भी पहली सरकार को तोड़ने फोडऩे की कोशिश नहीं की। मैंने अपने लोगों से भी यही कहा कि वे रात के अंधेरे में कोई काम न करें और किसी के पीठ पर वार करें।’

किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को हल करना उनकी और उनके सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यदि हमारे रहते किसानों की आंखों में आंसू बने रहेंगे तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।

ठाकरे ने कहा कि ‘विरोधी दल नेता’ इस शब्द में ‘विरोधी शब्द का प्रयोग किए जाने से वह सहमत नहीं है क्योंकि दोनों ही दल चाहे पक्ष में हो या विपक्ष में जनता के हित में ही सोचते हैं। जनता के हित में ही काम करते हैं तो आखिर वह मुद्दा कौन सा होता है जिस पर दोनों विरोध में आ जाते हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को जनता के हित के लिए मिलजुल कर काम करना चाहिए।

दिल्ली हादसे में तीन नाबालिगों की मौत

राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में ३ नाबालिग लड़कों की मौत हो गयी। उनकी तेज रफ्तार स्कूटी एक खंभे से जा टकराई। लड़कों के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पिछली देर रात यह तीन लड़के, जो तुर्कमान गेट के रहने वाले बताये गए हैं, स्कूटी में पेट्रोल भरवाने आए थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार स्कूटी एक खंभे से जा टकराई जिससे तीनों की मौके पर ही जान चली गयी। लड़कों की पहचान ओसामा, साद और हमजा के रूप में हुई है।
बाद में एक राहगीर ने उन तीनों को सड़क किनारे खून से लथपथ  पड़ा देखा तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तीनों के सर पर हेलमेट नहीं थे जिससे उनके लिए यह हादसा जानलेवा बन गया।
इस बीच इन लड़कों में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनकी स्कूटी को किसी गाड़ी ने टक्कर मारी और आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।  इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लग सके कि स्कूटी तेज रफ्तार के कारण खंभे से टकराई या किसी शख्स ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। पुलिस इसे लेकर जांच कर रही है।

अमेरिका विमान हादसे में ९ की मौत

अमेरिका में एक बड़े विमान हादसे में ९ लोगों की मौत हो गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा अमेरिका के दक्षिण डकोटा में हुआ। मरने वालों में २ बच्चे भी हैं जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस प्लेन हादसे में ९ लोगों की जान चली गयी है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अधिकारियों के मुताबिक  हादसे के शिकार विमान में १२ लोग सवार थे। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी यात्री इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल दक्षिण डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि इस हादसे में नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए, विमान में १२ लोग सवार होकर जा रहे थे जब एक विमान शनिवार दोपहर (स्थानीय समयानुसार) अमेरिका के साउथ डकोटा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह तीन टायर नहीं त्रिदेव की सरकार है – सत्यवान सोनावणे, जनरल सेक्रेटरी मुंबई प्रदेश एनसीपी

महाविकास आघाडी सरकार को  3 टायर वाली सरकार कहा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि  ज्यादा नहीं चल पाएगी…

मेरा तो यह मानना है कि यह तीन टायर नहीं बल्कि तीन देव की सरकार है यानी त्रिदेव की सरकार है। एक खास तौर पर किसानों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करेगी ।दूसरी रोजगार निर्माण, बेरोजगारी और युवाओं की समस्या पर विशेष फोकस करेगी और तीसरे का काम होगा राज्य में कानून व्यवस्था की ओवरहीलींग करना। जिससे आम आदमी, चाहे वह किसान हो या व्यापारी या फिर कर्मचारी निडर और बेफिक्र होकर अपनी जिंदगी गुजारे।

तीन पार्टियों की मिलीजुली सरकार बनी है मुद्दों को लेकर मनमुटाव से इंकार तो नहीं किया जा सकता…
मनमुटाव आपस में क्यों होगा? जब हमने निश्चय कर ही लिया कि महाराष्ट्र के विकास पर ही फोकस करेंगे तो मनमुटाव का सवाल ही नहीं होता है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम ऐसे ही नहीं तैयार हुआ है। हर पहलू पर गहराई से मंथन किया गया। मतभेद का सवाल ही नहीं उठता। अब विकास की बात होगी, बेरोजगारी हटाने पर जोर देंगे। नौजवान जो देश का भविष्य है उसे रोजगार देंगे। आपको याद होगा कांग्रेस एसीपी के दौर बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था फिर से शुरू किया जाएगा । रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। किसानों का कर्ज माफ होगा। बीज,खाद और औजारों पर दी जाने वाली सब्सिडी  शुरू होगी। सूखे, अतिवृष्टि और बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। सबसे ज्यादा तकलीफ धरती के उस भगवान को है जो खुद भूखा  रहकर हमारा पेट भरने के लिए खेतों में पसीना बहाता है। नुकसान के एवज में  उन्हें सबसे ज्यादा मुआवजा देना महा विकास आघाडी की प्राथमिकता है। इसके अलावा कई प्रकार के रोग हैंं जिससे फसलें नष्ट हो जाती हैं मवेशी मर जाते हैं यह भरपाई भी जरूरी है। उस पर भी विशेष पॉलिसी बनाई जाएगी।

आपने राज्य में कानून व्यवस्था के ओवरहालिंग की बात की क्या कानून व्यवस्था ठीक ठाक नहीं है?

यह मैं नहीं कह रहा, यह रिपोर्ट बताती है जिसे सरकारी महकमा तैयार करता है…एनसीबी।

आज की तारीख में स्थिति विकट है। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही मासूम बच्चियों के यौन शोषण का ग्राफ भी बढा है। केंद्र सरकार बार-बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की घोषणा करतीहै। लेकिन सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है। कागजी घोषणाओं से बदलाव नहीं आता। हमारी सरकार इस मामले पर  सीरियस एक्शन लेगी।

पिछले सालों में सामाजिक ताने-बाने पर भी बुरा असर पड़ा है। वर्ण -भेद, जात -पांंत और धर्म से जुड़े मामलों के चलते वैमनस्य बढ़ा है। देश की गंगा जमुना तहजीब को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। सामाजिक सद्भावना का विकास हो यह हमारी एक और प्राथमिकता है। सबसे बड़ी बात पुलिस महकमे की है।ये वो लोग हैंं जो 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए जागते रहते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा और सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है । ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खाने-पीने की सुविधाओं के साथ साथ उनके आवासीय व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोशिश होगी कि वे भी अपनी पारिवारिक जिंदगी को एंजॉय कर सकें।

क्या यह सच नहीं है कि आरे प्रोजेक्ट को रोककर मुंबई के विकास को रोकने की कोशिश की जा रही है?

मुंबई शहर की सबसे बड़ी समस्या है प्रदूषण ..
जो लगातार बढ़ती ही जा रही है। गाड़ियां ,फैक्ट्री, नवीन कंस्ट्रक्शन,मैट्रो आदि के प्रदूषण को रोकने का काम आरे की हरियाली कर रही थी। आप कह सकते हैं आरे मुंबई का फेफड़ा ,लंग है।

विकास के नाम पर हजारों पेड़ों को कत्ल कर दिया गया। वहां पर हजारों एकड़ बंजर जमीन थी कार शेड बन सकता था। लेकिन निजी फायदे के लिए मेट्रो के नाम पर, विकास के नाम पर हरियाली का खात्मा किया जाना मुंबईकरों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना ही है। अगर ऐसा होता रहा तो वह दिन दूर नहीं  जब शहर को श्वसन संबंधी बीमारियों से जूझना पड़ेगा।

इसका मतलब विकास कार्यों को रोक दिया जाए?

बिल्कुल नहीं। विकास अपनी जगह है और नागरिकों का स्वास्थ्य अपनी जगह। लेकिन स्वास्थ्य को हर हाल में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आप कानून बनाइए कि हर कंस्ट्रक्शन साइट पर , चाहे रोड – हाईवे हो, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन हो या बुलेट ,मेट्रो ट्रेन या फिर एरोड्रम प्रोजेक्ट। मुफीद तौर पर हर 10- 15 फ़ीट पर एक पेड़ लगाना अनिवार्य कर दिया जाए। और जब तक पौधे पूरी तरह से विकसित ना हो तब तक उनकी जिम्मेदारी उस कंस्ट्रक्शन साइट के ठेकेदार पर या उस सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं पर हो। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। विकास होगा पर्यावरण पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। अब देखिए विकास के नाम पर खाडियों को पाटा जा रहा है। मैनग्रोव्स खत्म किया जा रहा है जो मुंबई के लिए फिल्टर का काम करता है। अगर यही खत्म हो जाएंगे मुंबई को खत्म होने मे वक्त कितना लगेगा ? शहर की सुरक्षा और शहरवासियों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी, शहर ही नहीं पूरे राज्य को खुशहाल रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और महा विकास आघाडी को अपने फर्ज का बखूबी ख्याल है।

सरकार कितने दिन चलेगी?

यह सरकार अपना यह कार्यकाल पूरा करेगी और कई कार्यकाल पूरा करती रहेगी।

कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध चुने गए स्पीकर

उद्धव सरकार के शनिवार को विधानसभा विश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद रविवार कोविधानसभा अध्यक्ष भी महाविकास आघाडी का चुन लिया गया। इस पद पर कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध चुने गए क्योंकि भाजपा ने अपने उम्मीदवार किसन कथोरे का नामांकन वापस ले लिया।  महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर के आखिर में होने की संभावना है।

विश्वास मत इ दौरान महाविकास आघाडी को १६९ वोट मिले थे। इस तरह शिव सेना-कांग्रेस-एनसीपी की महाविकास आघाडी ने विधानसभा अध्यक्ष भी अपना चुनवाकर भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है। वैसे देश की ज्यादातर विधानसभाओं में स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से होता रहा है लेकिन शनिवार को ऐसा लग रहा था कि भाजपा को अभी भी किसी ”करिश्मे की उम्मीद” है।

फैसले के मुताबिक शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया था और कांग्रेस ने किसान नेता नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया। गौरतलब है कि २०१४ में लोकसभा चुनाव नाना पटोले ने भाजपा के टिकट पर लड़ा था और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को हराया था। पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद पटोले ने भाजपा छोड़ दी थी। कांग्रेस में आने के बाद उन्हें २०१८ में पार्टी ने किसान खेत मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया था।

मई २०१९ में नाना पटोले ने भाजपा दिग्गज नितिन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस टिकट पर नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। अब वह सकोली से विधायक बने हैं।

सूटबूट में ठगी का खेल  लोन दिलवाने की एवज में करोड़ों की ठगी 

मुंबई – करोड़ों के लोन आसानी से दिलवाने के सब्जबाग दिखा कर लोगों को करोड़ों का चुना लगाने वाले हाई प्रोफाइल ठगों के गैंग के पांच बदमशों को मुंबई की कांदिवली क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है। इस गैंग के लोग अपने जाल में फंसे लोगों को अलग अलग बैंकों के फर्जी चेक और ड्राफ्ट दिया करते थे।क्राइम ब्रांच ने इनके पास से करोड़ों रुपए कीमत के 50 से ज्यादा ड्राफ्ट और चेक बरामद किए हैं।

इस गैंग की मोडस ऑपरेंडी ऐसी थी कि कोई भी इनके झांसे में आसानी से फंस जाता था।क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि यह गैंग चुनिंदा कंपनी और लोगों को ही अपना निशाना बनाता था।गैंग के लोग पहले अपना टारगेट फिक्स करते थे फिर प्रचार के विभिन माध्यमों के जरिए यह इनफार्मेशन अपने ‘शिकार’ तक पहुंचते थे कि वे लोग आसानी से करोड़ों के लोन दिलवा सकतें हैं।

मुंबई की कई बड़ी कंपनियों,व्यापारियों और कॉर्पोरेट हाउस से जुड़े लोगों ने इनसे कॉन्टैक्ट किया और इन लोगों ने उन्हें बिना किसी दिक्कत के और बड़ी ही आसानी से लोन दिलवाने का पूरा प्लान भी समझा दिया। कुछ लोग इनके बने जाल में फंस भी गए।

ताकि किसी को इन पर शक न हो इसी लिए यह ठग अपने क्लाइंट से फाइव स्टार होटलों में मीटिंग करते थे। क्लाइंट से लोन दिलवाने की एवज में उनकी प्रॉपर्टी,फिक्स्ड डिपोसिट या इन्शुरन्स के कागजातों की ज़ेरॉक्स कॉपी ले लेते। अपने क्लाइंट से कहते कि जब भी रजिस्ट्रेशन के लिए आएं तब अपने कागजातों की ऑरिजिनल साथ लाएं ताकि रजिस्ट्रार को दिखा सकें और ऐसा करने से क्लाइंट का उन पर भरोसा बढ़ जाता था।

इसके अलावा यह लोग अपने क्लाइंट से रजिस्ट्रेशन के लिए कैश लाने के लिए
भी कहते।जब एक फिक्स्ड डेट को इनके जाल में फंसा क्लाइंट कैश लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस पहुँचता यह लोग उनसे कैश ले लेते। कैश लेकर इनका आदमी रजिस्ट्रार ऑफिस के अंदर जाता और साहब से ‘सेटिंग’ करने के बाद लौटने की बात करता और फिर वो दूसरे दरवाजे से भाग जाता।

कांदिवली क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी अढाव को महा ठगों के इस गैंग की इनफार्मेशन मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आयी और मुंबई के अलग अलग ठिकानों से शोएब कासम चांदीवाला,रविंद्र बाबूराव कामत,हिरेन किशोर बोगायता,विजय वीरेंद्र ग्रोवर और शफीक बाबूराव शेख उर्फ़ मामू को अरेस्ट कर लिया।

क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 50 से ज्यादा डिमांड ड्राफ्ट और चेक बरामद किए हैं ,इनमें एक डिमांड ड्राफ्ट 9 करोड़ रुपए का है और बाकी के 1 करोड़ से लेकर 5 करोड़ के हैं। क्राइम ब्रांच ने इन ठगों से फर्जी आधार कार्ड – पैन कार्ड,रजिस्ट्रार ऑफिस के फर्जी स्टांप पेपर और कई नेशनलाइज़्ड और प्राइवेट बैंकों के स्टांप भी बरामद किए हैं।

ठगों से की गयी इन्वेस्टीगेशन के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि अपराध को अंजाम देने के बाद ठग उस शहर को तुरंत छोड़ देते थे और फिर दूसरे शहर में अपराध को अंजाम देते थे।डीसीपी पठान ने बताया कि इसी मोडस ऑपरेंडी से इन ठगों ने उत्तरप्रदेश के कई शहरों में भी करोड़ों रुपयों की ठगी की है।

झारखंड : पहले चरण में ६२.८७ फीसदी वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ६२.८७ फीसदी वोट पड़े हैं। राज्य की १३ सीटों के लिए रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था और राज्य की संवेदनशीलता को देखते मतदान का समय शाम ३.४५ बजे तक रखा गया था। प्रथम चरण में कुल १८९ उम्मीदवार मैदान में हैं।

जानकारी के मुताबिक आज कुल ४८९२ मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ  जिनमें १२६२ मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की गयी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन १३ सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव हुआ है।

प्रथम चरण के मतदान के लिए इसे बंपर वोटिंग है। नक्सली इलाकों में बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए बाहर निकले। नक्सल प्रभावित इलाकों में इस बार बंपर वोटिंग हुई है। चतरा में एक बजे तक ही ४६ प्रतिशत मतदान हो चुका था जबकि एक और नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुमला में ४१ फीसदी वोटिंग हुई, विशुनपुर में ४१ प्रतिशत, लातेहार में ५२ प्रतिशत और डाल्टनगंज में ४५ प्रतिशत मतदान हुआ था।

इन हलकों में  शहरी क्षेत्र में सिर्फ ३०७ जबकि ग्रामीण इलाके में शेष ४५८५ मतदान केंद्र थे। मतदान के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। राज्य में पहले चरण में भवनाथपुर सीट पर सबसे ज्यादा २८ उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सबसे कम  प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

घटनाएं : गुमला और डालटनगंज से हिंसक झड़प हुई जबकि गुमला में नक्सलियों ने वोटिंग को बाधित करने के लिए लैंडमाइन विस्फोट किया। डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी पर वोटिंग के दौरान पिस्टल लहराने का आरोप लगा है। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी।

पलामू में मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई। इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और जांच का निर्देश दे दिया है। डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने पिस्टल लहराई है। इसके बाद नाराज लोग उग्र हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी।

ब्रैडमैन-टेलर का रेकार्ड तोड़ वार्नर ने बनाये ३३५ रन

साल १९२८ में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना डेब्यू किया था। आज के ही दिन उनका मार्क टेलर के साथ ३३४ टेस्ट रन का साझा रेकार्ड दिग्गज डेविड वॉर्नर ने ३३५ रन बनाकर तोड़ दिया। पारी घोषित न होती तो शायद वे इतिहास के सबसे बड़े टेस्ट रन रेकार्ड मैथ्यू हेडन के ३८० को भी शायद तोड़ देते।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में वार्नर ने यह कमाल किया। अब डेविड वॉर्नर ३३५ रन के साथ इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर भी बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने ५८९ रन पर पहली पारी घोषित कर दी। ओपनर डेविड वार्नर ने ३३५ नाबाद और मार्नस लाबुशाने ने १६२ रन की पारी खेली। डे-नाइट टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाने वाले वार्नर पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं जबकि दुनिया के वह दूसरे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने पिंक बॉल टेस्ट में सबसे पहले तिहरा शतक बनाया था।

डेविड वॉर्नर ने इसके साथ ही विराट कोहली के साल (२०१९) के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। विराट कोहली ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ २५४ रन की नाबाद पारी खेली थी। मयंक अग्रवाल २४३ के स्कोर के साथ साल के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के महानतम सर डॉन ब्रैडमैन ने आज ही के दिन ९१ साल पहले टेस्ट डेब्यू किया था और आज ही एडिलेड पर वार्नर ने उनका बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला। अगर ऑस्ट्रेलिर्या कप्तान टिम पैन पारी समाप्ति की घोषणा नहीं करते, तो वॉर्नर शायद हेडन का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

कांग्रेस के नाना पटोले ने भरा स्पीकर पद का नामांकन

उद्धव सरकार ने शनिवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीत लिया। अब रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। सत्तारूढ़ महाविकास आघाडी ने कांग्रेस के नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया है। विपक्षी भाजपा ने स्पीकर पद पर पटोले को चुनौती देने का फैसला करते हुए किसन कथोरे को अपना उम्मीदवार बनाया है।

विश्वास मत में १६९ वोट पाने वाली शिव सेना-कांग्रेस-एनसीपी की महाविकास आघाडी के लिए अपना विधानसभा अध्यक्ष चुनना मुश्किल नहीं लगता। भले भाजपा ने पटोले को चुनौती देने का फैसला किया हो। कल यानी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है।

फैसले के मुताबिक शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में गया है और कांग्रेस ने नाना पटोले को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि २०१४ में लोकसभा चुनाव नाना पटोले ने भाजपा के टिकट पर लड़ा था और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को हराया था। पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद पटोले ने भाजपा छोड़ दी थी। कांग्रेस में आने के बाद उन्हें २०१८ में पार्टी ने किसान खेत मजदूर कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया था।

मई २०१९ में नाना पटोले ने भाजपा दिग्गज नितिन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस टिकट पर नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। अब वह सकोली से विधायक बने हैं। भाजपा उमीदवार किसन कथोरे ने भी अपनी राजनीति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से शुरू की थी। साल २०१४ में किसन कथोरे भाजपा में शामिल हो गए।

उद्धव सरकार ने १६९ वोट के साथ विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव जीता

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। सदन के भीतर हेडकॉउंट में सरकार के पक्ष में १६९ विधायक गिने गए। भाजपा ने हेडकॉउंट से ऐन पहले सदन से वाकआउट किया। बाहर आकर पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह प्रक्रिया असंवैधानिक है और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है।
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद सँभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार विधानसभा पहुंचे। पहले कभी वे सदन के सदस्य नहीं रहे थे। विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उद्धव ने शिवाजी की मूर्ति को माला पहनाई और आशीर्वाद लिया।  शिवसेना ने दावा किया था कि उसके पास निर्दलीय और अन्य छोटे दलों के सदस्यों के साथ करीब १७० विधायकों का समर्थन है।
नवाब मलिक और अशोक चव्हाण ने विश्वास प्रस्ताव रखा। पहले अशोक चव्हाण ने विश्वास प्रस्ताव पढ़ा। विश्वास मत पेश करने की कार्यवाही शुरूप्रोटेम स्पीकर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि खुला मतदान हो और उसमें लिखा गया है कि प्रोटेम स्पीकर यह कार्यवाही करवाएं। इसलिए मैं आगे की कार्यवाही बढ़ा रहा हूं। फ्लोर टेस्ट बैलेट से नहीं होगा, यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। अब मैं विश्वास मत पेश करने की कार्यवाही शुरू करता हूं।
विश्वास मत से पहले ही भाजपा ने सदन से वाकआउट किया। बाहर आकर भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह प्रक्रिया असंवैधानिक है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है। बाहर आकर भाजपा विधायकों ने नारेबाजी भी की। उनका आरोप था कि यह सब गलत तरीके से हो रहा है।
इससे  पहले सदन में फडणवीस ने कुछ मुद्दे उठाए। कहा जिनका संबंध राज्यपाल का है इसलिए मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता। फडणवीस ने अपनी सरकार का उदाहरण दिया जब २०१४ में हमारी सरकार चुनी गई थी तो पहले हमने स्पीकर चुना था उसके बाद ही विश्वास प्रस्ताव लाया था।
फडणवीस ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर क्यों बदला गया जब तक नए स्पीकर की नियुक्ति नहीं होती तब तक प्रोटेम स्पीकर का रहना जरूरी है। प्रोटेम स्पीकर को क्यों बदला गया। अगर यह वही अधिवेशन चल रहा है तो प्रोटेम स्पीकर क्यों बदला गया।  यह गलत है। यह देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ।