Home Blog Page 341

बिहार में तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी

बिहार में कथित जमीन-रेलवे नौकरियों के मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद अशफाक करीम, फ़ैयाज़ अहमद और एमएलसी सुनील सिंह के घर आज सुबह सीबीआई की छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी के बीच राजद एमएलसी और बिस्कोमान पटना के अध्यक्ष सिंह का बयान आया है उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर किया जा रहा है इसका कोई मतलब नहीं है। वे यह सोचकर ऐसा कर रहे है कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आएंगे।

बता दे बीते दिन राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा था कि, “सीबीआर्इ और अन्य केंद्रीय एजेंसियां छापेमारी की तैयारी कर रही हैं क्योंकि बीजेपी बिहार में सत्ता गंवाने को लेकर ‘उग्र’ है। बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी सीबीआई, ईडी, आईटी बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे है। पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है कल का दिन महत्वपूर्ण है।“

आपको बता दें, यह घोटाला यूपीए-1 सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। सीबीआई ने 18 मई 2022 को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य लोगों के नाम शामिल है।

यह घोटाला वर्ष 2004 से वर्ष 2009 के बीच के समय का है और आरोप है कि जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री और भोला यादव उनके ओएसडी थे तब नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे। और इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार भी किया था।

बिहार: विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

बिहार में महागठबंधन सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है। विधानसभा में कार्यवाही शुरू होते ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। और स्पीकर ने विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुमत से सदन का अध्यक्ष चुना गया था, वर्तमान राजनीतिक हालात में बहुमत मेरे पक्ष में नहीं है। मेरे खिलाफ कई आरोप लगाए गए इसलिए अपने पद का त्याग करता हूं।

स्पीकर विजय सिन्हा ने आगे कहा कि, वो अपने पद से इस्तीफा पहले ही दे देते किंतु उनके ऊपर जो भी आरोप लगाये गये हैं, उन्हें उसका उत्तर देने का अवसर मिलना चाहिए इसलिए अपनी बात करने का काम कर रहे है।

सभा की कार्यवाही शुरू होने पर कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं जवाब देना चाहता था। मैंने नियम के तहत ही काम किए हैं और मेरे खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव असंवैधानिक हैं।

साथ ही स्पीकर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी सोचें कि टेनी को मंत्रिमंडल में रखने का क्या असर होगा : टिकैत

लखीमपुर खीरी में जिन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर 8 लोगों को अपने वाहन के नीचे कुचलकर मार देने के आरोप में केस चल रहा है उन टेनी ने मंगलवार को एक विवादित बयान में किसान नेता राकेश टिकैत को ‘दो कौड़ी का इंसान’ कहा है। इसे लेकर टिकैत ने कहा है कि टेनी को मंत्रिमंडल में रखने का क्या असर पड़ेगा, यह बात पीएम मोदी को सोचनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि जल्द ही ‘लखीमपुर मुक्ति अभियान’ चलाया जाएगा।

टिकैत ने कहा कि उप राष्ट्रपति भी किसान के नाम पर चुन कर आए हैं लिहाजा उनको इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार का एक मंत्री किसानों को खराब आदमी बता रहा है। हमने तो शांति दिखाई है। इस तरह के लोग कैबिनेट में रहेंगे तो क्या कहा जाएगा।

किसान नेता ने मांग की कि मंत्री अजय टेनी तत्काल इस्तीफा दें। टिकैत ने कहा कि टेनी ऐसी उल्टी सीधी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे बहुत गुस्से में हैं और इसका कारण यह है कि उनका बेटा जेल में है। टिकैत ने कहा कि देश के तमाम किसान एकजुट हैं और अगर जरूरत पड़ी तो फिर वो एकसाथ आएंगे।

टिकैत ने कहा कि रणनीतिक नेताओं में फूट हो सकती है लेकिन किसानों में कभी भी फूट नहीं हो सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि लखीमपुर में गुंडाराज है और लोग उस (मंत्री टेनी) से डरते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम ‘लखीमपुर मुक्ति अभियान’ चलाएंगे।

तीन जजों की बेंच ने शिवसेना मामला संविधान पीठ को भेजा, परसों सुनवाई

सर्वोच्च न्यायालय की तीन जजों की बेंच ने उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे की शिव सेना का मामला मंगलवार को संविधान पीठ को भेज दिया। संविधान पीठ चुनाव आयोग के सामने शिवसेना के चुनाव चिन्ह के दोनों गुटों के दावे के मामले की सुनवाई का मामला सुनेगी। सर्वोच्च अदालत अब इस मामले की सुनवाई 25 अगस्त को करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग को निर्देश दिए कि वह गुरुवार तक इस मामले में कोई कार्रवाई न करे। याद रहे जुलाई में एकनाथ शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे से अलग होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे। उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और उनके विधायकों के अलावा शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर और धनुष के दावे को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। शिंदे ने चुनाव चिन्ह पर अपना दावा जताया था।

यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है जिसकी तीन जजों की बेंच ने मामला संविधान पीठ को भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगा। संविधान पीठ चुनाव आयोग के सामने चुनाव चिन्ह मामले की सुनवाई का मामला सुनेगी।

सर्वोच्च अदालत में विधायकों की अयोग्यता के मसले पर भी अभी फैसला आना है। उद्धव ठाकरे गुट ने शिंदे के साथ गए विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की हुई है। सुनवाई से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।

सोनिया गांधी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने पहुँची; उन्हें बधाई, शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर नियुक्ति की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य के चलते मुर्मू से भेंट करने नहीं जा सकी थीं। सोनिया हाल में दो बार कोविड-19 पॉजिटिव हुई हैं और इसके अलावा उन्हें शुरू में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना पड़ा था।

इससे पहले जुलाई में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने वाले बयान पर काफी हंगामा हुआ था, हालांकि, रंजन ने इसके लिए मुर्मू से क्षमा याचना की थी। बाद में यह मामला ठंडा पड़ गया था।

बिलकिस बानो के दोषियों को रिहा करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

गुजरात सरकार के रेप और हत्या से जुड़े दोषियों की रिहाई करने के फैसले वाला बिलकिस बानो मामला अब सर्वोच्च न्यायालय में पहुंच गया है। इस फैसले के खिलाफ एक याचिका मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर करके इसकी जल्दी सुनवाई करने की मांग की गयी है।

जानकारी के मुताबिक बिलकिस बानो के इस मामले में याचिका सुभासिनी अली, रेवती लाल और रूपरेखा वर्मा ने दायर की है। याचिका को लेकर प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने कहा कि वो इस मामले को देखेंगे। याचिकर्ताओं के लिए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और वकील अपर्णा भट्ट ने इसकी जल्द सुनवाई की मांग की है।

अदालत में आज कपिल सिब्बल ने सर्वोच्च अदालत से आग्रह किया कि मामले की कल (बुधवार) को ही सुनवाई की जाए। उन्होंने कहा कि 14 लोगों की हत्या और गर्भवती महिला से गैंगरेप के 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया।

याद रहे दो हफ्ते पहले गुजरात सरकार ने प्रदेश की ‘क्षमा नीति’ के आधार पर सभी दोषियों की रिहाई को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद देश भर में इस फ़ैली की कड़ी निंदा हुई। बता दें मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने 11 दोषियों को बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में 21 जनवरी, 2008 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में बॉम्बे उच्च न्यायालय ने इस फैसले को बरकरार रखा था।

यह फैसला आने के बाद दो दिन पहले ही बिलकिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था – ‘इस कदम ने न्याय के प्रति उनके विश्वास को हिलाकर रख दिया है। दो दिन पहले, 15 अगस्त 2022 को पिछले 20 साल का दर्द फिर से उभर आया। जब मैंने सुना कि जिन 11 दोषियों ने मेरे परिवार और मेरी जिंदगी को तबाह किया था और मेरी 3 साल की बेटी को मुझसे छीना था, आजाद हो गए हैं।’

अपने बयान में बिलकिस ने कहा था कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। वे स्तब्ध हैं। वो सिर्फ यही कह सकती हैं कि किसी महिला के लिए न्‍याय आखिर इस तरह कैसे खत्म हो सकता है? उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने देश के सर्वोच्च कोर्ट पर भरोसा किया, सिस्‍टम पर भरोसा किया और धीरे-धीरे इस बड़े ‘आघात’ के साथ जीने की आदत डाल रही थीं।

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक गिरफ्तार

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप झेल रहे तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें हैदराबाद में गिरफ्तार और पार्टी से निलंबित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र की पुलिस ने कहा कि विधायक को धार्मिक आस्था के अपमान से संबंधित कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

यह मामला तब सामने आया जब राजा का एक वीडियो वायरल हो गया। यह वीडियो जारी होते ही सोमवार रात शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के कार्यालय और हैदराबाद के अन्य हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद मामला दर्ज कर ये कार्रवाई हुई है।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजा सिंह ने समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। वे विधायक की गिरफ्तारी की भी मांग रहे थे। अब विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह को शुक्रवार पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया था जब उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने के लिए करीब 50 समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश की थी।

ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समारोह के लिए की बड़ी घोषणा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की और इस बैठक के दौरान उन्होंने कई घोषणा भी की है। ममता बनर्जी की सरकार ने समितियों को भुगतान की जाने वाली नकद राशि में वृद्धि की है।

इस बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि, उनकी सरकार राज्य में दुर्गा पूजा का आयोजन समितियों को मिलने वाला अनुदान 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार करेगी। साथ ही पूजा समितियों को दिए जाने वाले बिजली शुल्क पर रियायत को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया जाएगा। और राज्य सरकार के सभी कार्यालय 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

बता दें कुछ समय पश्चात यूनेस्को ने एशिया का पहला त्योहार कोलकाता की दुर्गा पूजा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूनेस्को को इसका धन्यवाद किया है और घोषणा की है कि एक सितंबर को कोलकाता में एक विशाल रैली का भी आयोजन किया जाएगा ।

विशाल रैली में यूनेस्को के प्रतिनिधि अतिथि के रूप में जुलूस में शामिल होंगे। पांच किलोमीटर की यह मेगा रैली 1 सितंबर को दोपहर 2 बजे उत्तरी कोलकाता के जोरासांको ठाकुर बाड़ी (रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली) से शुरू होगी और रानी रसमनी एवेन्यू से होते हुए मध्य कोलकाता में धर्मतला पहुंचेगी। इसमें कक्षा 11 और 12 के छात्रों को भाग लेने की अनुमति दी गयी है।

आपको बता दें, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, “केंद्र ने 100 दिवसीय कार्यक्रम के लिए भी पैसा रोक दिया है हमारे खजाने खाली हैं, लेकिन हम अभी भी पूजा समितियों को वित्तीय सहायता 50 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर रहे हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि मां दुर्गा हमारा खजाना भर दें। हम पूजा समितियों के बिजली बिलों में रियायत को भी मौजूदा 50 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर रहे हैं।“

टिक टॉक स्टार और हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट की गोवा में मौत

टिक टॉक स्टार और हरियाणा की भाजपा की नेता सोनाली फोगाट का निधन हो गया है। ख़बरों के मुताबिक वे गोवा में थीं जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके पति संजय फोगाट की भी 2016 में एक फ़ार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। सोनाली की एक युवा बेटी हैं।

जानकारी के मुताबिक उनके भाई वतन ढाका ने उनके निधन की पुष्टि की है। उनके परिजन गोआ के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान और एक अन्य व्यक्ति गोवा में उनके साथ ही थे जब उनका निधन हुआ। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

पता चला है कि सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्त तक गोआ के दौरे पर थीं। हरियाणा के भूथन की रहने वाली थीं। सोनाली के परिजन भूथन से गोआ के लिए रवाना हो गए हैं। सोनाली की एक युवा बेटी हैं। सोनाली बिग बॉस में भी हिस्सा ले चुकी थीं।

साल 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी हरियाणा के एक फार्म हाउस में संदिग्ध हालात में मृत मिले थे। याद रहे साल 2012 में हरियाणा की अचानक सामने आने वालीं अनुराधा बाली उर्फ फिजा की भी चंडीगढ़ में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी।

संजय राउत को अदालत से बड़ा झटका, पांच सितंबर तक जेल में ही रहेंगे

पात्रा चॉल भूमि घोटाला में शिवसेना सांसद संजय राउत को विशेष पीएमएलए अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर पांच सितंबर तक कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत के घर सुबह छापा मारा था और 31 जुलाई की देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था।

पहले अदालत ने उन्हें चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा था जिसके बाद उनकी हिरासत को आठ अगस्त तक एक बार फिर 22 अगस्त तक उनकी रिमांड बढ़ा दी गर्इ थी। और आज अदालत ने पांच सितंबर तक के लिए उनकी रिमांड बढ़ा दी है।

आपको बता दें, वर्ष 2007 में 47 एकड़ जमीन पर 672 परिवारों के घरों के पुनर्विकास के लिए सोसायटी द्वारा महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) और गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच करार हुआ था। इस करार में कंपनी को साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट बनाकर महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी को देते थे, और बाकी बची हुई जमीन को प्राइवेट डेवलपर्स को बेचनी थी।

इस कंपनी के निदेशक गुरू आशीष, प्रवीण राउत, सारंग वधावन, और राकेश वधावन थे। और आरोप है कि कंपनी ने म्हाडा को गुमराह कर पात्रा चॉल की एफआईआर 9 अलग बिल्डरों को बेच कर 901 करोड़ रूपये जमा किए थे। इसके बाद मिडोज नामक एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर 138 करोड़ फ्लैट की बुकिंग के नाम पर वसूले थे।

किंतु 672 लोगों को उनका मकान न देने के चलते पात्रा चॉल घोटाले में 1039.79 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया। फिर वर्ष 2018 में म्हाडा ने गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

गौरतलब है कि संजय राउत गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक के करीबी है। पात्रा चॉल घोटाले में प्रवीण ने करीब 95 करोड़ रुपये कमाए थे और इन पैसों को उसने अपने करीबियों को बांटा था। इसमें 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में भी आए थे।

हालांकि ईडी ने प्रवीण को फरवरी 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही र्इडी वर्षा राउत से पूछताछ कर चुकी है और ईडी की पूछताछ अभी भी जारी है।