Home Blog Page 1098

कश्मीर में चार आतंकी ढेर 

जवाहर टनल के पास रविवार को सीआरपीएफ कानवाय के गुजरने के वक्त एक कार में धमाके के एक दिन बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह पुलवामा जिले के लासीपोरा  में एक मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। इन आतंकियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्यों के रूप।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, एक   एसएलआर और एक पिस्टल बरामद हुई है। सुरक्षा बल अभी भी इस इलाके को घेरे हुए हैं और वहां आतंकियों की मौजूदगी की सम्भावना के चलते के चलते इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है।
समझा जा रहा है कि अभी इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लासीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में यह चार आतंकी ढेर किये गए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ४४ आरआर बटालियन, सेना और एसओजी ने आतंकियों को मार गिराने के लिए साझा अभियान चला रखा है।
इलाके को सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है और तलाशी अभियान चल रहा है। सुबह  आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को बाहर निकलने को कहा जिसके बाद वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस बीच दो दिन पहले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक कार में विस्फोट की घटना की जांच शुरू हो गयी है। जली कार के बीच से जो सामन निकला है उससे यह सम्भावना पुख्ता होती जा रही है कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी हो सकती है। हैरानी की बात है कि पुलवामा घटना के बाद मोदी सरकार ने ऐलान किया था कि कानवाय के वक्त कोइ निजी वाहन बीच में नहीं आ सकेगा लेकिन यह बड़ी चूक अब दोबारा हो गयी जिससे सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा के इंतजाम अभी भी ढीले ही हैं।

जोधपुर के सिरोही में मिग क्रैश 

एक और मिग २७ रविवार को हादसे के भेंट चढ़ गया। यह हादसा राजस्थान के सिरोही जिले के शिवगंज में हुआ है। क्रैश होने के बाद मिग फाइटर एयरक्राफ्ट में आग लग गयी। हादसे में पायलट ने समय रहते इंजेक्ट कर लिया और ख़बरों के मुताबिक वह सुरक्षित है। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मिग फाइटर प्लेन सिरोही के गोडाणा गांव के बांध क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया। प्लेन क्रैश होने के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मिग-२७ यूपीजी एयरक्राफ्ट जोधपुर से रूटीन उड़ान पर था जब यह हादसा हुआ। फरवरी में राजस्थान के जैसलमेर जिले में भी एक मिग-२७ एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था।
हादसे की सूचना मिलते ही वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में पायलट ने समय से इंजेक्ट कर लिया और वह सुरक्षित है। पायलट को हेलिकॉप्टर से जोधपुर लाया गया है।
हादसे का शिकार मिग २७ यूपीजी था।
टीवी क्लिपिंग्स देखने से साफ़ लग रहा है कि हादसे के बाद मिग २७ एयरक्राफ्ट में आग लग गयी और यह लगभग पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। जहाँ यह मिग गिरा वहां खेत हैं।

छपरा में बेपटरी हुई ट्रेन, ६ घायल 

बिहार के छपरा में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया हालांकि ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के १४ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे छह लोग घायल हो गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन की १४ बोगियां गौतम (छपरा) के पास पटरी से उतर गईं। हादसे में ६ लोगों के घायल होने की सूचना है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
हादसा छपरा जिले के निकट गौतम स्थान हाल्ट के पास हुआ। हादसे में अब तक ६   लोगों के घायल हो जाने की खबर सामने आ रही है। हादसे के बाद वहां पर काफी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दरअसल ट्रेन बेपटरी हो गयी जिससे यह हादसा हुआ।
घायलों का आरोप है कि हादसे के आधे घंटे तक घटनास्थल पर कोई रेल अधिकारी नहीं पहुंचा था। कहा जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड कम थी इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन बेपटरी होने के बाद रेल यातायात व्यवस्था भी बाधित हो गई है। इस घटना के बाद उस रुट पर आने-जाने वाली ट्रेनें जहां-तहां पटरियों पर खड़ी हो गई।
पिछले महीने बिहार के ही वैशाली के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया था। हाजीपुर-पटोरी खंड पर सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए थे और छह लोगों की की मौत हो गई थी।

अमेठी के साथ वायनाड से भी लड़ेंगे राहुल गांधी 

पिछले लोक सभा चुनाव में पीएम मोदी दो जगह से चुनाव लड़े थे और इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी दो जगह अमेठी और केरल के वायनाड से लोक सभा चुनाव लड़ेंगे। जानकारों का मानना है कि कांग्रेस दक्षिण भारत में अपना माहौल बनाने के लिए राहुल को वहां से चुनाव में उतार रही है। अमेठी में कांग्रेस का दबदबा रहा है वैसे ही वायनाड भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था। वैसे राहुल के दक्षिण के किसी राज्य से लड़ने की मांग उन राज्यों के कांग्रेस नेता कर रहे थे।
राहुल के दो जगह से चुनाव लड़ने का ऐलान पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। सुरजेवाला ने कहा कि वायनाड तीन राज्यों की सीमा पर स्थित लोक सभा क्षेत्र है। ”इस लिहाज से हम एक सन्देश देना चाहते हैं कांग्रेस देश के हर हिस्से की संस्कृति का सम्मान करती है।”
गौरतलब है कि २०१४ में मोदी की जबरदस्त लहार के बावजूद राहुल गांधी ने अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानी को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। हालांकि, उस चुनाव में राहुल की जीत का अन्तर २००९ के मुकाबले करीब पौने दो लाख वोट कम था। ईरानी ने कुछ रोज पहले कहा था कि राहुल को अमेठी में अपनी जीत का भरोसा नहीं इसलिए वे दूसरी सीट से भी लड़ना चाहते हैं।
वैसे जानकारों के मुताबिक इस बार के जो भी सर्वे आये हैं उनमें दक्षिण भारत में कांग्रेस की स्थिति को बहुत बेहतर बताया जा रहा है और खुद राहुल गांधी की लोकप्रियता कुछ राज्यों में तो पीएम मोदी से भी ज्यादा है। ऐसे में कांग्रेस वहां राहुल गांधी को उतार कर इस माहौल को चुनाव में और मजबूत करना चाहती है। कहा जाता है कि खुद कांग्रेस के अपने सर्वे में जाहिर हुआ है कि दक्षिण भारत में कांग्रेस इस बार सबको चौंका सकती है।
फिलहाल राहुल के दो लोक सभा क्षेत्रों से लड़ने का ऐलान हो गया है और दूसरी सीट के रूप में उन्होंने तीन राज्यों के केंद्र वायनाड को चुना है। केरल में वैसे इस समय वामपन्धी सरकार है हालाँकि कांग्रेस वहां बहुत मजबूत रही है। भाजपा ने भी केरल में अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है लेकिन अभी उसे उतनी सफलता नहीं मिली है।

शाह ने नामांकन भरा 

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। पिछले कुछ चुनाव में इस सीट से पार्टी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने जीत दर्ज की थी लेकिन इसबार भाजपा ने आडवाणी को टिकट नहीं दिया है।
नामांकन भरने से पहले शाह ने गांधीनगर में एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ चार किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा – ”१९८२ में मैं यहां बूथ कार्यकर्ता के रूप में नारनपुरा इलाके में पोस्‍टर और पर्चा चिपकाता था और आज पार्टी अध्‍यक्ष हूं। आज मेरे पास जो भी है, वह भाजपा की देन है। आज चुनाव केवल इस बात पर लड़ा जाएगा कि इस देश का नेतृत्‍व कौन करेगा। देश के कोने-कोने से मोदी-मोदी आवाज आ रही है। मोदी निश्चित रूप से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मैं गुजरात की जनता से अपील करना चाहता हूं कि गुजरात की सभी २६ सीटें नरेन्द्र मोदी को दे दीजिए और शान से प्रधानमंत्री बनाइए।”
इससे पहले शाह का रोड शो अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में सुबह सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण से शुरू हुआ। चार किलोमीटर लंबा यह रोड शो घाटलोदिया इलाके में पाटीदार चौक पर खत्म हुआ। शाह के रोड शो में शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, एलजेपी के रामविलास पासवान और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी हिस्‍सा लिया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी रोड शो में शामिल हुए।
साल १९८९ के चुनाव में भाजपा के नेता और पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने गांधीनगर सीट पर कब्‍जा किया था और उसके बाद आज तक सीट पर भाजपा जीतती रही है। साल १९९१ में लालकृष्‍ण आडवाणी और १९९६ में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद १९९८ से लेकर २०१४ तक आडवाणी ने इस सीट का प्रतिनिधित्‍व किया है। पार्टी ने अब अपने दिग्गज नेता आडवाणी को चुनावी राजनीति से बाहर कर दिया है।

पंजाब में महिला ड्रग इन्स्पेक्टर की हत्या 

पंजाब के खरड़ में एक महिला ड्रग अधिकारी की उनके दफ्तर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस अधिकारी की छवि एक दबंग और ईमानदार अधिकारी की बताई जाती है। बाद में पकडे जाने पर हमलावर ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक उन्हें गोली किसी अज्ञात व्यक्ति ने मारी। महिला अधिकारी का नाम  नेहा शौरी बताया गया है। सुरी जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफ फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की इस वारदात में हमलावार ने नेहा पर ड्रग एंड केमिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी में एक के एक कई फायर किए जिससे उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद हमलावर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसपर उसने खुद को ही गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस महानिदेशक (आईजी) दिनकर गुप्ता को महिला अधिकारी की हत्या के मामले की जांच के आदेश देकर जल्दी रिपोर्ट देने को कहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है। अधिकारी का शव  पॉस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक नेहा खरड़ में दवा-खाद्य रासायनिक प्रयोगशाला में तैनात थीं और वह मोहाली-रोपड़ जिलों के लाइसेंस का काम संभालती थी।
पुलिस के मुताबिक मोरिंडा के रहने वाले आरोपी बलविंदर सिंह ने महिला अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार सुबह ११.४० बजे घुसकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नेहा को तीन गोलियां मारीं। जांच में पता चला है कि आरोपी मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था और २००९ में महिला ड्रग इंस्पेक्टर नेहा ने उसकी दुकान पर छापा मारा था और वहां से कथित रूप से नशीली दवाएं बरामद हुई थीं। इसके बाद नेहा ने उसके दवा दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था।

केसीआर का खुलासा, मनमोहन के वक्त ११ सर्जिकल स्ट्राइक हुईं 

इस समय कांग्रेस के विरोधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने खुलासा किया है कि पिछली मनमोहन सरकार में ११ सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं लेकिन इसे तत्कालीन सरकार या कांग्रेस ने कभी चुनावी फायदे के लिए प्रचारित नहीं किया।
गौरतलब है कि चंद्रशेखर राव यूपीए सरकार में मंत्री रहे हैं। राव ने खुलासा किया कि जब वह कांग्रेस के नेतृत्ववाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में मंत्री थे, उस दौरान भारत की ओर से ११ सर्जिकल स्ट्राइक किए गए थे। उन्होंने वर्तमान मोदी सरकार की इस बात के लिए कड़ी आलोचना भी की है कि उसने वोट के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को प्रचारित किया है।
याद रहे राव वर्ष २००४ से २००६ के बीच मनमोहन सिंह सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री थे। उपरोक्त दावा राव ने  तेलंगाना के मिरयालगुडा में एक चुनाव जनसभा में किया। यह खुलासा करने के साथ ही राव ने वोट के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को प्रचारित किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।
इस जनसभा में राव ने कहा – ”जब मैं यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री था, उस समय भरतिया सेना ने ११ सर्जिकल स्ट्राइक की थीं। लेकिन सेना से बाहर कभी इसे राजनीति के लिए कांग्रेस (यूपीए) ने प्रचारित नहीं किया। वे सर्जिकल हमले सेना और हमारे (यूपीए) द्वारा सीमा पर किए गए।
राव, जो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख भी हैं, ने यह बात भाजपा के इस दावे कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से ३०० लोग मारे गए और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के यह कहने कि एक चींटी तक नहीं मरी,  के संदर्भ में कही।
चुनाव जनसभा में राव ने भाजपा को छद्म हिंदूवादी भी कहा। उन्होंने कहा – ”वे (मोदी-भाजपा) छद्म हिंदू हैं, हम असली हिंदू हैं। हममें भक्तिभाव है। उनका राजनीतिक हिंदुत्व है, जिसका मकसद केवल वोट बटोरना है।” उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस लोगों को बताए कि वे देश में उपलब्ध जल संसाधन और बिजली का उपयोग करने में क्यों विफल रहे। केसीआर ने भविष्यवाणी की कि केंद्र में अगली सरकार क्षेत्रीय पार्टियां बनाएंगी और भाजपा की अगुवाई वाला राजग १५० सीटों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगा जबकि कांग्रेस १०० से ज्यादा सीटें नहीं ला पाएगी।

यूपी सड़क हादसे में ५ ज़िंदा जले 

उत्तर प्रदेश के बरेली हाईवे पर एक सड़क हादसे में ५ लोग जिंदा जल गए। हादसा उस समय हुआ जब हाइवे पर खमरिया पुल के पास शनिवार तड़के एक नेपाली पर्यटक बस और एक कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। कुछ लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। पलटने के बाद कार में आग लग गई। आग लगने पर कार में सवार कोइ भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक ही परिवार के सास-ससुर और दामाद शामिल हैं।
इन पाँचों की जलकर मौत हो गई। पता चला है कि हादसा तब हुआ जब हाइवे पर एक गड्ढे से गाड़ी को बचाने की चालाक ने कोशिश की। अचानक ब्रेक लगाने से  गाड़ी से टकराकर पलट गयी।
इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू किया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ब्लास्ट 

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बनिहाल सुरंग के पास एक कार में धमाका होने की खबर है। इसमें फिलहाल किसी नुक्सान की कोइ जानकारी नहीं हुई है। ”तहलका” को मिली एक अपुष्ट खबर के मुताबिक जब यह धमाका हुआ है तब सुरक्षा बलों का एक काफिला उस क्षेत्र में था। धमाके वाली जगह पर एक शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक जिस समय यह धमाका हुआ, सुरक्षा बलों का एक काफिला (कान्बोय) धमाके वाली जगह के कुछ दूरी पर गुजरा रहा था। अभी तक इस धमाके से किसी तरह के नुक्सान की कोइ खबर नहीं है। पता चला है कि यह धमाका सैंट्रो कार में हुआ है। यह कार सीएनजी से चलने वाली थी।
फरवरी में पुलवामा में आतंकी हमले में ४० सीआरपीएफ जवानों की शहादत हो गयी थी जिसके बाद जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सुरक्षा बहुत कड़ी कर दी गयी थी। अब इस धमाके को लेकर ज्यादा जानकारी का इन्तजार है। अभी यह भी साफ़ नहीं कि क्या यह कोइ आतंकी घटना है या धमाके का कोइ और कारण है।

सौ फिल्म निर्माताओं ने की अपील, भाजपा को वोट न दें 

भाजपा के विरोध में मुम्बई के फिल्म निर्माताओं ने देश के लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील जारी की है। इन निर्माताओं ने कहा है कि यदि देश में लोकतंत्र को ज़िंदा रखना है तो भाजपा को दुबारा सत्ता में नहीं चाहिए।
”लोकतंत्र बचाओ” अभियान के तहत  भाजपा को वोट न देने की अपील इन फिल्म मेकर्स ने शुक्रवार को एक साझा बयान जारी कर की है। अपील में जनता से कहा गया है कि वे ऐसी सरकार चुनें जो भारत के संविधान का सम्मान करे। इन निर्माताओं में  मलयालम निर्देशक आशिक अबू, आनंद पटवर्धन, सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह और प्रवीण मोरछले जैसे फिल्म निर्माता शामिल हैं।
सौ से ज्यादा इन निर्माताओं ने अपने बयान में कहा है कि ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करती है और सभी प्रकार के सेंसरशिप से बचती है। साझी अपील में कहा गया है – ”हम सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से भिन्न हैं पर हम हमेशा एकजुट रहे हैं।” गौरतलब है की भाजपा सरकार के समय में पहले भी कलाकार अपने मैडल लौटाते रहे हैं।