Home Blog Page 1087

पेरिस स्थित ८०० साल पुराना चर्च नोट्रे-डेम कैथेड्रल जलकर ख़ाक

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ८०० साल पुराना चर्च नोट्रे-डेम कैथेड्रल भीषण आग की भेंट चढ़ गयी है। मुख्य ढांचा, हालांकि, बचा लिया गया है, आग में यह ऐतिहासिक इमारत खाक हो गई है।
पेरिस स्थित ये चर्च क्रिश्चयन आस्था का अहम केंद्र है। आग की लपटों की वजह से १३वीं सदी में बने इस चर्च की इमारत ध्वस्त हो गई। हालांकि घटना में किसी जानी नुकसान की सूचना अभी तक नहीं है। घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत दुनिया के कई नेताओं ने गहरा दुख जताया है।
राष्ट्रपति मैक्रों ने एक भावुक संदेश में कहा – ”हमारे वजूद के एक हिस्से को जलता हुआ देखकर मुझे बेहद तकलीफ हो रही है।” फ्रांस सरकार के एक जूनियर मंत्री लॉरेंट न्यूनेज ने बताया कि अभी आग के कारणों पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। फ्रांस पुलिस इस घटना को महज एक हादसा मानकर चल रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैथेड्रल में मरम्मत का काम चल रहा था और आग की वजह यही हो सकती है। पेरिस के मेयर ने कहा कि अंदर कई कलात्मक कृतियां हैं, ये वास्तविक रूप से एक ट्रेजेडी है। पेरिस की ये धरोहर दुनिया के सबसे प्राचीन कैथेड्रल में से एक है। हर साल लाखों लोग यहां घूमने आते हैं। इस इमारत की नक्काशी और कलाकारी आश्चर्य में डालने वाली है। इस गिरिजाघर को संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया हुआ है।

चुनाव आयोग की कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट

भाषणों में विवादित भाषा के इस्तेमाल पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से सर्वोच्च न्यायालय संतुष्ट है। आयोग ने सोमवार को सीएम योगी ादतयनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और सपा उम्मीदवार आज़म खान पर चुनाव प्रचार की क्रमशा ७२ और ४८-४८ घंटों तक की पाबंदी लगाई थी।
सर्वोच्च अदालत ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर चुनाव प्रचार करने की रोक के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुनवाई से भी इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि  चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियां इस्तेमाल की हैं। ऐसे में कोर्ट को किसी अंतरिम आदेश की जरूरत नहीं है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सर्वोच्च दलित ने साफ कहा कि चुनाव आचार संहिता तोड़ने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग ने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है।
लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है। दूसरे चरण में १८ अप्रैल को वोट पड़ेंगे। मायावती पर चुनाव आयोग ने प्रचार पर ४८ घंटे की रोक लगाई है। इसी के खिलाफ मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
योगी पाबंदी के चलते मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हो पाए। राजनाथ सिंह ने दाखिल करने से पहले मंदिर में पूजा की।

भोजपुरी एक्टर रवि किशन गोरक्षपुर से भाजपा प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी ने कुछ महीने पहले उपचुनाव में शर्मनाक हार वाली सीट गोरखपुर से भपजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा है। गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह सीट है और मुख्यमंत्री बनने से पहले वे इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं। उधर एक महीना ”जूता पिटाई काण्ड” में लोगों की आलोचना के निहाने पर रहे सांसद का टिकट काट दिया गया है।
यूपी की सात सीटों के लिए सोमवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जिसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाला नाम भोजपुरी स्टार रविकिशन शुक्ला का है। भाजपा ने उन्हें आदित्यनाथ की सीट रही गोरखपुर से प्रत्याशी बनाया है। बता दें रवि किशन ने २०१४ में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें उस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद २०१७ में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी। पिछले दिनों उन्होंने सीम योगी से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्हें टिकट मिलने की समभाव जोर पकड़ रही थी। उनके साथ निरहुआ भी थे जिन्हें भाजपा ने अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है। मुलाकात के बाद रवि किशन ने कहा था कि वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
भाजपा ने अम्बेडकर नगर से मुकुट बिहारी, जौनपुर से केपी सिंह, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता और भदोही से रमेश बिंद को टिकट दिया गया है।
इस बीच गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद को पार्टी ने संतकबीरनगर से प्रत्याशी बनाया है। प्रवीण निषाद ने उपचुनाव में गोरखपुर सीट से सपा के टिकट पर जीत दर्ज की थी। संतकबीर नगर विधायक को जूते से पीटने  वाले सांसद शरद त्रिपाठी को टिकट न देकर उनके पिता और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से प्रत्याशी बनाया गया है।

वर्ल्ड कप २०१९ की भारतीय टीम घोषित

आईसीसी वर्ल्ड कप २०१९ जो इंग्लैंड में ३० मई से शुरू हो रहा है के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी विराट कोहली  उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। लिस्ट में युवा बल्लेबाज, विकेटकीपर ऋषभ पंत और अंबाती रायडू को जगह नहीं मिली है। धोनी की जगह विकेट कीपर के विकल्प के तौर पर दिनेश कार्तिक को दूसरा विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा गया है। विजय शंकर, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है। रोहित को उपकप्तान बनाया गया है।
टीम : विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (कीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
विश्व कप के लिए सोमवार को इस १५ सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया। ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुने जाने के पीछे बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि बड़े मैचों में विकेटकीपिंग के अनुभव के कारण कार्तिक को चुना है। उन्होंने कहा कि कार्तिक प्रेशर में अच्छा खेलते हैं। उन्होंने प्रेशर हैंडल करना आता है।
वनडे वर्ल्ड कप २०१९ का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स के मैदानों पर होगा। इस बार विश्व कप में कुुल १० टीमें हिस्सा लेंगी। रेंकिंग में टॉप ८ टीमों ने तो सीधे ही क्वालीफाइ कर लिया था लेकिन बाकि २ टीमों का चयन आईसीसी ने विश्व कप क्वालीफायर के जरिये किया गया है।
वर्ल्ड कप खेलने वाली इस बार की टीमें यह होंगी – भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और  अफगानिस्तान। विश्व कप में १० टीमों के बीच कुल ४८ मैच खेले जाएंगे।  सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर कुल ५१ मैच खेले जायेंगे सभी मैच इंग्लैंड में खेले जायेंगे इस बार का विश्व कप का मेजबान इंग्लैंड कर रहा है।

राफेल अवमानना याचिका पर राहुल को सुप्रीम कोर्ट नोटिस, २२ तक मांगा जवाब

सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल मामले में अपने आदेश को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ब्यान पर उनके खिलाफ दायर अवमानना के ममले में अदालत ने उन्हेँ नोटिस जारी किया है। अदालत ने राहुल से उनके ब्यान पर २२ अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की
राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने के आरोप वाली याचिका पर सुनावी के दौरान यह आदेश जारी किया। भाजपा सांसद का आरोप है कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अपनी एक टिप्पणी में इसे गलत तरीके से परिभाषित करते हुए कहा था कि ”सुप्रीम कोर्ट ने अब यह मान लिया है कि कि चौकीदार ही चोर है”।
गौरतलब है की सर्वोच्च अदालत ने अंगरेजी अखबार ‘द हिन्दू’ में राफेल डील पर छपे दस्तावेजों के आधार पर सुनवाई न करने के मोदी सरकार के आग्रह को खारिज कर दिया था और पुंनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली थी। हालांकि, लेखी की याचिका के मुताबिक राहुल गांधी ने इसे अपने ब्यान में ”चौकीदार चोर है” के रूप में पेश कर दिया जो की न्यायालय की अवमानना है।
सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए २२ अप्रैल तक जवाब देने को कहा है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। कोर्ट ने कहा -”हम यह स्पष्ट करते हैं कि राहुल गांधी ने इस अदालत का नाम ले कर राफेल सौदे के बारे में मीडिया और जनता में जो कुछ कहा उसे गलत तरीके से पेश किया। हम यह स्पष्ट करते हैं कि राफेल मामले में दस्तावेजों को स्वीकार करने के लिए उनकी वैधता पर सुनवाई करते हुए इस तरह की टिप्पणियां करने का मौका कभी नहीं आया।”

अमर्यादित टिप्पणी: आज़म खान पर एफआईआर दर्ज़

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जाया प्रदा को लेकर बेहद अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सपा (गठबंधन) उम्मीदवार आज़म खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।
उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जाया प्रद्रा पर आज़म खान की इस टिपणी के हर किसी ने कड़ी भर्त्सना की थी। इस अभद्र टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वैसे आज़म ने इससे पहले सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने जया प्रद्रा को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है। अब इस मामले में शाहबाद थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने रविवार को शाहबाद की अपनी चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव की मौजूदगी में यह अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस तरह की बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी। जांच के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी ने दर्ज रिपोर्ट में इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया है। सपा नेता आजम के खिलाफ नामांकन करने के बाद से अब तक नौ मामले दर्ज हो चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ, मायावती के चुनाव प्रचार पर रोक

आखिर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ७२ घंटे और बसपा सुप्रीमो मायावती पर ४८ घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। दोनों दिग्गज नेताओं को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है। आयोग ने माना कि इन दोनों नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों में जो वक्तव्य दिए वो सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला था।
आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए साफ कहा है कि योगी आदित्यनाथ अगले तीन दिनों तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे जबकि  मायावती दो दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। इस पाबंदी की समय सीमा मंगलवार सुबह ६ बजे से शुरू हो जाएगी।
चुनाव आयोग की ये रोक १६ अप्रैल से शुरू होगी जो कि योगी आदित्यनाथ के लिए ७२ घंटे और मायावती के लिए ४८ घंटे तक लागू रहेगी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ और मायावती न तो कोई रैली संबोधित कर पाएंगे, न सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पाएंगे। यही नहीं उनके इंटरव्यू देने पर भी रोक रहेगी।
चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक योगी १६, १७ और १८ अप्रैल को कोई प्रचार नहीं कर पाएंगे जबकि मायावती १६-१७ अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं। दोनों नेताओं के इन बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था और दोनों नेताओं को हिदायत दी थी।
उधर बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी। मायावती ने अपने संबोधन में कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना वोट बंटने न दें और सिर्फ महागठबंधन के लिए वोट दें। मायावती का ये बयान धर्म के नाम पर वोट मांगने के नियम का उल्लंघन माना गया है।

झारखंड में ३ नक्सली ढेर

झारखंड में सोमवार नक्सलियों से एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया जबकि इसमें सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर मारे गए नक्सलियों से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।
मुठभेड़ झारखंड के बेलवा घाट में हुई। सीआरपीएफ के जवानों ने मुठभेड़ में तीन  नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे शुरू हुई। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव, एक एके-४७ राईफल, तीन मैगजीन और चार पाईप बम मिले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी रांची से करीब १८५ किलोमीटर दूर बेलवा घाट राज्य में सुबह मुठभेड़ शुरू हुई जब ७वीं बटालियन की टीम इलाके में विशेष अभियान पर थी। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मरने के अलावा साथ सीआरपीएफ का कांस्टेबल-गार्ड भी शहीद हो गया।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल की टीम ने वहां एक एके-४७ राईफल, तीन मैगजीन और चार पाईप बम बरामद किए और अधिक बरामदगी के लिए मुठभेड़ क्षेत्र में जांच कर रही है।
गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने भाजपा विधायक के काफिले पर हमला कर उनकी जान ले ली थी और सुरक्षा बलों के ४ जवान भी शहीद हो गए थे। भाजपा विधायक भीमा मंडावी अपने वाहन के चालक और तीन पुलिसकर्मी के साथ जब जा रहे थे तब उनके गाड़ी पर नक्सलियों ने बम से हमला कर दिया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में अब विपक्ष

ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे  विपक्ष फिर लामबंद हो गया है। रविवार को दिल्ली में विपक्षी दलों, जिनमें कांग्रेस भी शामिल है, ने गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि  ईवीएम में वोट डालने के लिए बटन दबाया गया तो उसके साथ लगी वीवीपैट मशीन से निकली पर्ची सिर्फ तीन सेकंड के लिए ही नजर आई। कांग्रेस और विपक्ष ने आरोप लगाया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके चलते गलत वीवीपैट से गलत नामों की पर्चियां निकल रही हैं इसलिए विपक्षी दलों ने अब सुप्रीम कोर्ट में यह मसला उठाने का फैसला किया है।
एक साझी प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कपिल सिब्बल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा  मशीनों में हेरफेरी की गयी है और बटन कहीं और दब्या जाता है वोट कहीं और चला जाता है। सिंधवी ने कहा ”उनसे लोगों ने कहा है कि उन्होंने जिस पार्टी को वोट दिया, वीवीपैट से निकली पर्ची पर उस पार्टी के बजाय किसी दूसरी पार्टी का नाम निकलकर आया, यानि की ‘एक्स’ दबाओ तो ‘वाई’ को वोट चला जाता है।
सिंघवी ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए इसपर चिंता जताई और कहा – ”हमने इस बारे में चुनाव आयोग से कहा है कि अगर हम वीवीपैट से निकली पर्चियां गिनते हैं तो इसमें पांच दिन से ज्यादा वक्त लग जाएगा। हमने चुनाव आयोग से कहा है कि अपनी टीम बढ़ाएं क्योंकि इसमें पांच दिन का वक्त नहीं लगना चाहिए।”
उधर इस मसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा – ”मशीनों में गड़बड़ी नहीं है, उनसे छेड़छाड़ की गई है। इन मशीनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वोट सिर्फ भाजपा को ही जाता है। आखिर यह सोचने वाली बात नहीं है कि जहां के ईवीएम के गड़बड़ होने की बात होती है, वहां पर वोट केवल भाजपा को ही क्यों जाता है। मैं एक इंजीनियर हूं, मैं भी चीजों को समझता हूं, कुछ तो लोचा है। भाजपा वाले खुद को मर्द भी बताते हैं और चोरी भी करते हैं।”
इस बीच टीडीपी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया – ”तेलंगाना में तकनीक का गलत इस्तेमाल करते हुए २५ लाख मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया। आप ही बताइए कि वोटिंग संख्या और मतगणना में आए वोटरों की संख्या कैसे अलग हो सकती है। चुनाव आयोग भाजपा के मुताबिक काम कर रहा है लिहाजा अब सुप्रीम कोर्ट जाना बहुत जरूरी है।”

भाजपा की ६ नामों की एक और सूची

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है जिनमें केंद्रीय मंत्री बिरेंदर सिंह के बेटे को भी टिकट दिया गया है। खबर है कि बेटे को टिकट के बाद मंत्री पिता ने इस्तीफा दे दिया है ताकि उनपर परिवारवाद का आरोप न लगे।
भाजपा ने आज जिन छह प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है उनमें मध्य प्रदेश में खजुराहो से बिष्णु दत्त शर्मा, रतलाम से जीएस दामोर और धार से छत्तर सिंह दरबार का नाम शामिल है। उधर राजस्थान के दौसा से जसकौर मीणा को टिकट दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी की है।
भाजपा की सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है। बृजेंद्र सिंह केंद्रीय इस्पात मंत्री बिरेंदर सिंह के बेटे हैं और सिविल सेवा के अधिकारी हैं। इस बीच सूचना है कि बिरेंदर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बिरेंदर सिंह २०१४ के लोक सभा चुनाव से पहले तक ४२ साल कांग्रेस में रहे और इस्तीफे के वक्त राज्यसभा सदस्य थे। उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जाता था। लेकिन भूपेंदर सिंह हुड्डा के कांग्रेस की तरफ से सीएम  बनने के बाद उनकी अपनी सम्भावना ख़त्म होती चली गयी जिसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
भाजपा की सूची में हरियाणा के हिसार से बृजेंद्र सिंह और रोहतक से अरविंद शर्मा को टिकट दिया गया है। बृजेंद्र सिंह (४७) आईएएस अधिकारी हैं। बृजेंद्र के पिता बिरेंदर  सिंह राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल २०२२ तक रहेगा।