Home Blog Page 1035

सभी मोदी चोर’ मामले में राहुल को जमानत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान ”सभी मोदी चोर” वाले बयान के मामले में पटना के सिविल कोर्ट से जमानत मिल गयी है। बिहार की उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का यह केस दायर किया है।

राहुल गांधी ने पटना सिविल कोर्ट में मोदी की दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान  जमानत की अपील की थी। अपील पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  (सीजेएम) की अदालत ने राहुल को १० हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी।

अदालत से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा – ”संविधान बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा – ”जो भी आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनकी विचारधारा के खिलाफ होगा। कोर्ट केस उनके गाल पर तमाचा है। मेरी लड़ाई संविधान, गरीबों और किसानों को बचाने की है।

इसके अलावा राहुल गांधी ने सुबह अदालत जाने से पहले ट्वीट भी किया। इसमें कहा – ”आज दोपहर दो बजे में पटना की सिविल कोर्ट में पेश होने वाला हूं। भाजपा  और आरएसएस में मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने मुझे परेशान करने और डराने के लिए मेरे खिलाफ एक और किया है। सत्यमेव जयते।”

उधर राहुल के खिलाफ दायर इस मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अदालत के बाहर प्रदर्शन कर राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद से दिए इस्तीफे को वापस लेने की मांग की। गौरतलब है कि लोकसभा के खराब चुनाव नतीजों के तत्काल बाद सीडब्ल्यूसी बैठक में राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।  पूरी कांग्रेस पार्टी के दवाब के बावजूद राहुल अपने फैसले पर कायम रहे और चार दिन पहले उन्होंने एक पत्र जारी कर अपने इस्तीफे की बात को सार्वजानिक कर दिया।

मोदी ने भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के  सदस्यता अभियान की शुरुआत की। इससे पहले मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का उद्घाटन किया और बाद में एक पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों में पौधे बांटे।

भाजपा के कार्यक्रम में मोदी ने देश के तीन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि जब किसी भी देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तो वो खरीद की क्षमता बढ़ाती है। खरीद की क्षमता बढ़ती है तो मांग बढ़ती है। मांग बढ़ती है तो उत्पादन बढ़ता है, सेवा का विस्तार होता है। यही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि, उस परिवार की बचत को भी बढ़ाती है।

मोदी ने कहा कि आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी। लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी। यही वो दौर था जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में आए।

पीएम ने कहा – ”आज जिस लक्ष्य की मैं आपसे बात कर रहा हूं वो आपको नए सिरे से सोचने के लिए मजबूर करेगा, नया लक्ष्य और नया उत्साह भरेगा। नए संकल्प और नए सपने लेकर हम आगे बढ़ेंगे और यही मुश्किलों से मुक्ति का मार्ग है। मोदी ने कहा कि अंग्रेजी में एक कहावत है कि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। अर्थव्यवस्था का लक्ष्य भी जितना बड़ा होगा, देश की समृद्धि उनती ही ज्यादा होगी।”

मोदी ने कहा कि बात होगी हौंसले की, नई संभावनाओं की, विकास के यज्ञ की, मां भारती की सेवा की और न्यू इंडिया के सपने की। ये सपने बहुत हद तक फाइव ट्रिलियन इकॉनमी के लक्ष्य से जुड़े हुए हैं। गरीब-अमीर बनें, नए हिंद की भुजाएं बदलते भारत की, यही तो पुकार है। देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है, दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है।”

मोदी ने कहा – ”वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है।”

इससे पहले भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पार्टी के यूपी के अध्यक्ष एमएन पांडेय के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

नागेश्वर राव सीबीआई से बाहर

पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के कार्यकाल के दौरान चर्चा में रहे वरिष्ठ अधिकारी एम नागेश्वर राव को सीबीआई से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वो दो बार सीबीआई के कार्यकारी निदेशक रहे और अब उनके तबादले के समय वे एडिशनल डायरेक्टर के पद पर थे।

किसी समय यह मान जाता था कि देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई के वो पूर्णकालिक अध्यक्ष बन जायेंगे लेकिन सर्वोच्च अदालत के साफ़ निर्देश के बावजूद जनवरी में उन्होंने सीबीआई में कुछ अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसके बाद उनके खराब दिन शुरू हो गए। तबादले करने पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी माना।

राव को अक्तूबर में सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर पद पर रहते समय अंतरिम  अध्यक्ष बनाया गया था। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कोई अहम फैसले करने से रोक दिया था। लेकिन, जनवरी में राव ने कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए  अधिकारियों के तबादले कर दिए। राव ने बाद में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी लेकिन कोर्ट ने उन्हें सजा के तौर पर दिन भर अदालत में बैठने और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली नियुक्त समिति की तरफ से सीबीआई में राव के कार्यकाल में कटौती करने और उन्हें गृह मंत्रालय मे भेजे जाने का फैसला किया गया। अब शुक्रवार को गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें तब्दील करने   का आदेश जारी हो गया है।

राव को सीबीआई से हटाकर फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड के डायरेक्टर पद पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। याद रहे पूर्व निदेशक आलोक वर्मा को भी आखिरी महीने में इसी पद नियुक्ति दी गई थी, हालांकि वर्मा ने  ज्वाइनिंग न करते हुए सेवानिवृत्ति ले ली थी। गौरतलब है कि नागेश्वर राव की दो बार बतौर सीबीआई एक्टिंग डायरेक्टर नियुक्ति हुई थी।

निजीकरण पर जोर, अमीरों पर ज्यादा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि पांच लाख तक कोइ टैक्स नहीं लगेगा। अंतरिम बजट में इसकी घोषणा की गयी थी और यह इसी सीमा में रहेगा। सरकार ने निजीकरण पर जोर दिया है जिससे लगता है कि आने वाले समय में कुछ संस्थान निजी हाथों में जा सकते हैं जिनमें रेलवे को लेकर भी कयास हैं।

खाते से सालाना एक करोड़ निकालने पर २ फीसदी टीडीएस लगेगा। दो से पांच करोड़ सालाना आय वाले को ३ फीसदी और पांच करोड़ से ज्यादा सालाना आय वालों को ७ फीसदी अधिक टैक्स देना होगा। दो करोड़ आय तक टैक्स नियम में कोइ परिवर्तन नहीं होगा।

इस बीच बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स दिन के सबसे निचले ३९,७५९.८६ तक आ गया जबकि सुबह यह ऊंचाई पर खुला था। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर एक करोड़ से ज्यादा का कैस बैंक से लेते है तो २ फीसद का टैक्स कटेगा। यह इसलिए किया गया है क्योंकि लोग ऑनलाइन पेमेंट की तरफ जा सकें। डिजिटल पेमेंट में अलवत्ता किसी तरह का चार्ज नहीं कटेगा।

उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप के लिए जुटाये गये फंड में किसी प्रकार की जांच नहीं की जायेगी। अगर इस पर किसी तरह की जांच हुई तो अधिकारी को वरिष्ठ अधिकारियों से इजाजत लेनी होगी। लोन देने पर १.५ लाख की छूट मिलेगी। सबके लिए घर हो इस दिशा में काम करने के लिए अब साढ़े तीन लाख का फायदा होगा। सस्ता घर खरीदने वालों को टैक्स में छूट मिलेगी। भारत में व्यापार सुगमता को लेकर सुधार किया है पहले हम 172 वें स्थान पर थे अब 121वें स्थान पर हैं। भारत में 120 करोड़ से ज्यादा लोगों पर आधार पर कार्ड हैं और जिनके पास पैन कार्ड नहीं है वह आधार कार्ड से आयकर भर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि कुछ सालों में प्रत्यक्ष कर बढ़ा है। ६.३८ लाख करोड़ था जो बढ़कर 11.37 लाख करोड़ हो गया है। आयकर को सरलीकरण  करने की बात निर्मला सीतारमण ने की. जिनका सालाना टर्नओवर 250 करोड़ टर्न ओर है उसे बढ़ाकर 400 करोड़ करेंगे। पहले 25 फीसद के दायरे में थी सिर्फ 250 करोड़ वाली कंपनियां थी जिसे अब 400 करोड़ कर दिया गया है। आयकर के तहत उन्हें छूट दी जायेगी जो ऊर्जा और तकनीक के क्षेत्र में काम कर रही है। इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया में हब बनना चाहता है। ऐसी कंपनियों को टैक्स में छूट मिलेगी जो इस दिशा में काम कर रही हैं।

सीतारमण ने कहा कि एक लाख पांच हजार करोड़ के विनिवेश का लक्ष्य सरकार ने रखा है। सरकारी कंपनियां बेची जायेंगी। एक रुपये, दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्के की पहचान आसानी से की जा सके इसका भी ध्यान रखा जायेगा। बहुत जल्द यह सिक्का बाजार में आ जायेगा। पहले 50 साल अपने अधिकार की बात करते हैं अब हमारे कर्तव्य की बात करनी चाहिए। अब अपने फर्ज की बात करेंगेे तो अधिकार खुद ब खुद आ जायेगा। हमें देश की सेवा के लिए खुद को अर्पित करना चाहिए।

वित्‍त मंत्री ने प्रस्‍ताव किया कि पांच साल में इंफ्रा पर १०० लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पीएसयू बैंक रीकैपिटलाइजेशन के लिए ७० हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि जिन एनआरआई के पास भारतीय पासपोर्ट है, उन्‍हें आधार कार्ड जारी किया जाएगा। एक करोड़ छात्रों के लिए स्किल योजना शुरू होगी। विदेशी छात्रों के लिए सरकार स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम लाएगी।

मंत्री ने कहा कि पारंपरिक उत्पादों और कारीगारों को वैश्विक अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए शुरू होगा मिशन। मुद्रा स्किम के तहत महिलाओं को एक लाख तक का लोन मिलेगा। जनधन योजना के तहत महिलाओं को ५००० रुपए तक का ओवरड्राफ्ट सुविधा। करीब १७ पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर का बनाएंगे। वित्त वर्ष 2019-20 में  चार नए दूतावास खोले जाएंगे।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि विदेशी छात्रों के लिए स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे और साथ ही स्टार्ट-अप के लिए टीवी चैनल शुरू करेंगे। सालाना 1.50 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर वाले तीन करोड़ रिटेल ट्रेडर्स और दुकानदारों को मिलेगा पेंशन का लाभ प्रधानमंत्री कर्मयोगी मान धन योजना के तहत मिलेगा इसका लाभ। वित्‍त मंत्री ने कहा कि २०२४ तक हर घर में नल, जल पहुंचाने का लक्ष्य है. साथ ही इस्तेमाल किए गए पानी का इस्‍तेमाल खेती में किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने वर्ल्‍ड क्लास शिक्षण संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपए का खर्च का प्रस्‍ताव किया उन्‍होंने कहा कि सरकार 17 पयर्टल स्थलों को विश्वस्तरीय के रूप में विकसित करेगी। पिछले साल की तुलना ने बैंकों के एनपीए में 1 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है। पिछले 4 साल में आईबीसी और अन्य कदमों से 4 लाख करोड़ रुपए की वसूली हुई। सरकारी बैंकों को 70,000 करोड़ की पूंजी दी जाएगी।

ब्रीफकेस नहीं, लाल कपड़े में लिपटी बजट कॉपी लेकर आईं सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण शुरू कर दिया है। हमेशा की तरह इस बार वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए आते समय हाथ में ब्रीफकेस नहीं लाल मखमली कपड़े में लिपटी बजट की कॉपी लेकर आईं। इसपर अशोक स्तम्भ का चिन्ह बना है। उनके साथ उनके डिपुटी अनुराग ठाकुर थे। वित्त मंत्री मुख्य बजट के साथ-साथ रेल बजट भी पेश करेंगी।

करीब ४९ साल बाद बजट की कमान महिला के हाथ में दिखी। सीतारमण से पहले २८ फरवरी, १९७० को इंदिरा गांधी ने बजट पेश किया था, जो देश की प्रधानमंत्री भी थीं। अभी तक हमेशा वित्त मंत्रियों के हाथ में बजट पेश करने के लिए आते समय ब्रीफ केस होता था लेकिन सीतारमण बजट की कॉपी लाल मखमली कपड़े में  लपेट कर लाइन जिसपर अशोक स्तम्भ का चिन्ह था। मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यम ने कहा – ”ये भारतीय परंपरा है। हम पश्चिमी सभ्यता से अलग दिखना चाहते हैं क्योंकि ये बजट नहीं है, ये एक बही खाता है।”
सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और विभाग की पूरी टीम भी थी।

यूनियन बजट के साथ-साथ आज रेल बजट भी पेश किया जा रहा है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही इसे पेश कर रही हैं।

अभी तक के भाषण में वित्त मंत्री ने छोटे और मझौले उद्योंगों को तोहफा देते हुए एक करोड़ का लोन देने की स्कीम का ऐलान किया है वहीं पांच करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम का भी ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने की बात कही। कहा मेक इन इंडिया को लोग समझते हैं और हम डिजिटल इंडिया को हर व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। कहा जलमार्ग से भी व्यापार में सुगमता आ रही है।

वित्त मंत्री ने कहा उड़ान योजना के तहत आम आदमी को हवाई जहाज में बैठने का मौका मिला। भारत रोजगार देने वाला देश बना है और उद्योंगों के लिए निवेश की जरूरत है। मुद्रा योजना ने लोगों की जिंदगी बदली है। भारत माला योजना के तहत रोड़ बन रहे हैं। देशी, विदेशी निवेश नीति का चक्र हमने शुरू किया। पचपन साल में देश जहां एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना वहीं पिछले पांच सालों में ही हम २.५ ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गए। अब हम इसे पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्ता बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

मूसलाधार बारिश के बाद अब लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा ।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ( बीएमसी) ने लोगों से आग्रह किया है कि लेप्टोस्पायरोसिस से बचने के लिए वे बीएमसी के डिस्पेंसरीज में जाए और एहतियातन दवाइयां लें। मुंबई ,नवी मुंबई, ठाणे के आसपास के इलाके ही नहीं बल्कि देश के जिन इलाकों में बारिश होती है और जलजमाव हो जाता है उन जगहों पर लेप्टोस्पायरोसिस का खतरा बढ़ जाता है।

बरसात के दिनों में जगह जगह पर पानी भर जाने से लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ता है । यदि पैरों में छोटे-मोटे कट हो या घाव हो तो गंदे पानी में लेप्टोस्पायरोसिस के बैक्टीरिया शरीर में पहुंच जाते हैं और यह बीमारी हो जाती है समय पर इलाज न करने से यह जानलेवा साबित हो सकती है।

बरसात के दौरान यदि आप जलजमाव से होकर गुजरते हैं दो एहतियातन औरत 24 से 72 घंटे के बीच सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में आपको यह दवाइयां ले लेनी चाहिए।

लेप्टोस्पायरोसिस के बैक्टीरिया जानवरों के किडनी में पलते हैं और मूत्र के जरिए पानी में मिल जाता है। विशेष तौर पर यह चूहों के मूत्र से फैलता है। बरसात में जलभराव के कारण चूहे, बिल्ली ,कुत्ते आदि प्राणी मर जाते हैं और उनके शरीर के सड़ गल जाने से पानी में फैल जाते हैं।

लेप्टोस्पायरोसिस के प्रारंभिक लक्षणों में सिर दर्द, तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द और कभी कभी पीलिया के लक्षण भी होते हैं। ब्लड व अन्य टेस्ट के जरिए मुकम्मल तौर पर इसका पता लगाकर इलाज किया जा सकता है।

बारिश के दिनों में जलजमाव आम बात है ।यदि आप जलजमाव से होकर गुजरते हैं तो आपको चाहिए आप डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। बच्चों को ऐसी जगह पर जहां पर वाटर लॉग्ड हो ,जाने से रोके ऐसी जगह खेलने से रोकें। मानसून के दौरान उपरोक्त लक्षण दिखाई दे तो सरकारी या प्राइवेट डॉक्टर के पास जाने से कोताही ना बरतें। एंटिबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन के लिए प्रभावशाली मेडिसिन है। लेकिन खुद ही अपना इलाज करने की कोशिश न करें।यह जानलेवा साबित हो सकता है।

सोशल मीडिया यूजर्स को मिली राहत

सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में बुधवार रात तकनीकी खराबी आने से करोड़ों यूजर्स कुछ घंटे के लिए परेशान रहने को मजबूर हुए। आखिर नौ घंटे के बाद समस्या को हल कर लिया गया और गुरूवार सुबह यह दिक्कत ख़त्म हो गयी है।
बड़ी तादाद में इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को बुधवार रात करीं साढ़े आठ बजे से वीडियो और तस्वीरें भेजने में परेशानी आ रही थी। शुरू में यूजर्स ने इसे इंटरनेट एक्सेस की समस्या समझा लेकिन दिक्कत जारी रही। जल्दी ही व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह सन्देश आने लगे कि तकनीकी दिक्कत दुनिया भर में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूजर्स महसूस कर रहे हैं।
लंबे इंतजार के बाद सुबह साढ़े पांच बजे के करीब ये तकनीकी समस्या दूर हुई। इस दौरान फेसबुक ने दुनिया भर में अपने यूजर्स को हुई इस परेशानी के लिए खेद जताया है।
फेसबुक ने कहा कि कुछ लोगों को तस्वीरें, वीडियो और दूसरे फाइल अपलोड करने और भेजने में परेशानी हुई। इस समस्या को ठीक कर दिया गया है और हम लोग १०० फीसदी वापस आ गए हैं। अपने यूजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें खेद हैं। इंस्टाग्राम ने भी ट्वीट कर कहा कि हम वापस आ गए हैं। हम सभी के लिए १००  फीसदी वापस आ गए हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
फेसबुक ने कुछ्ह यूं माँगी माफी –

Facebook

@facebook
Earlier today, some people and businesses experienced trouble uploading or sending images, videos and other files on our apps and platforms. The issue has since been resolved and we should be back at 100% for everyone. We’re sorry for any inconvenience.

खामी दूर होने के बाद ट्वीटर ने भी जताया खेद –

Twitter Support

@TwitterSupport
We’re almost at 100% resolved. There may be some residual effects for a small group of people, but overall your DMs should be working properly now. We appreciate your patience!

पुरी में भगवान् जग्गनाथ रथ यात्रा शुरू

ओडिशा के पुरी में गुरूवार को वार्षिक रथ यात्रा का कार्यक्रम शुरू हो गया है। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को जगन्नाथपुरी से शुरू होती है। उधर कोलकाता में इस्कॉन की आयोजित जग्गनाथ यात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया।

भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ के साथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। धार्मिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा राधा और श्रीकृष्ण का युगल स्वरूप है। श्रीकृष्ण, भगवान जगन्नाथ के ही अंश स्वरूप हैं। इसलिए भगवान जगन्नाथ को ही पूर्ण ईश्वर माना गया है। जगन्नाथ रथ उत्सव आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया से आरंभ करके शुक्ल एकादशी तक मनाया जाता है।

रथ यात्रा शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि यूनेस्‍को ने दो साल पहले पुरी के हिस्‍सों को वैश्विक धरोहर की सूची में शामिल किया था। उसके बाद भगवान् जग्गनाथ की यह दूसरी रथ यात्रा है। भव्‍य रथ यात्रा में दूर-दूर से आकर लोग शामिल होते हैं। वे रथ को खींचते हैं। मान्यता है कि इससे पुण्‍य प्राप्त होता है।

रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ को दशावतारों के रूप में पूजा जाता है, जिनमें विष्णु, कृष्ण, वामन, बुद्ध आदि शामिल हैं। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर हिन्दुओं के चार धामों में एक गिना जाता है। यह वैष्णव सम्प्रदाय का मंदिर है, जो भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है। रथ यात्रा पर १० दिन तक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है।

इस साल नई बात यह होगी कि भगवान जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा के भगवान बदल दिए जाएंगे। पुरी के जगन्नाथ मंदिर की यह परंपरा है कि हर १४-१५ साल में भगवान की मूर्तियों को बदलकल नई मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।

आरएसएस मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरूवार को मुम्बई की एक अदालत ने आरएसएस मानहानि मामले में जमानत दे दी। राहुल ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में आरएसएस को जोड़ा था जिसे लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। राहुल खुद अदालत में पेश हुए। उन्होंने खुद को बेक़सूर बताया।

राहुल ने बुधवार को एक लम्बा पत्र ट्वीटर पर शेयर करते हुए साफ कर दिया था कि  कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं। फिलहाल उनके इस्तीफे को अभी कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण समिति सीडब्ल्यूसी से स्वीकृति नहीं मिली है।

इधर मुंबई में गुरूवार को राहुल गांधी आरएसएस मानहानि मामले में खुद अदालत में पेश हुए। याग रहे साल २०१७ में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ने के आरोप में उनके खिलाफ आरएसएस के एक कार्यकर्ता ने मानहानि का मामला दर्ज किया था। अदालत ने राहुल गांधी को १५,०००  रुपये के मुचलके पर ज़मानत दे दी।

कांग्रेस नेता के लिए पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ ने ज़मानत बांड भरा। याद रहे राहुल की ही तरह इस मामले के याचिकाकर्ता ध्रुतिमन जोशी सोनिया गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी पर भी ऐसे मामले दायर किए थे जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया था। गांधी पर ऐसा ही एक अन्य मामला ठाणे की भिवंडी अदालत में लंबित है।

आर्थिक सर्वे में वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान

पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरूवार को संसद के ऊपरी सदन (राज्य सभा) में आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा। इसके अनुसार सरकार ने वर्ष २०१९-२० के वित्त वर्ष के लिए वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। याद रहे सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर का जो अनुमान जताया था, वह उससे कम रही थी।
सरकार शुक्रवार को संसद में पूर्ण बजट भी पेश करने। इससे एक दिन पहले सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे राज्यसभा में पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष २०१९-२० के लिए आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।
सर्वे में भारत के दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते में आने वाली  चुनौतियों का जिक्र किया गया है। दुनिया भर में चल रही मंदी का भी इसमें जिक्र है।
यह सर्वे मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने तैयार किया है।
आर्थिक सर्वे में  वित्त वर्ष २०१९ का राजकोषीय घाटा ५.८ फीसदी रहा जबकि वित्त वर्ष २०१८ में यह ६.४ था। सर्वे में वित्त वर्ष २०१९-२० में ७ फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है।
आर्थिक सर्वे में तेल की कीमतों में कमी का अनुमान लगाया गया है। सर्वे में कहा गया है कि वैश्विक ग्रोथ रेट कम होने और व्यापार पर बढ़ती अनिश्चितता का असर निर्यात पर देखने को मिल सकता है। सर्वे में जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये प्राइवेट निवेश और उपभोग बढ़ने के कारण हुआ है।
इस सर्वे में कहा गया है कि जीएसटी और फार्म स्कीम ने ग्रोध को धीमा किया है।
आर्थिक सर्वे को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन के सवा एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की सम्भावना है।