अब मोबाइल पर इंटरनेट भले ही न हो, फेसबुक या गूगल सर्च हो सकता है. फेसबुक की अगुवाई में बनाई गई इंटरनेटडॉटओआरजी नाम की एक संस्था ने एक ऐसा ऐप लांच किया है जो मोबाइलधारकों को इंटरनेट कनेक्शन के बगैर ही फेसबुक, गूगल सर्च और विकीपीडिया सहित कुछ दूसरी सेवाएं मुहैय्या कराएगा.
जांबिया में इस सेवा को लांच करते हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी इस पहल का लक्ष्य उन लोगों तक इंटरनेट पहुंचाना है जो अभी इसका खर्च नहीं उठा सकते.
इंटरनेटडॉटआर्ग के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर गे रोजेन के मुताबिक यह ऐप एंड्रायड के अलावा साधारण फीचर वाले मोबाइल फोनों पर भी काम करेगा. गौरतलब है कि इंटरनेटडॉटओआरजी को फेसबुक ने नोकिया, सैमसंग, क्वालकॉम जैसी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है. इसका लक्ष्य है दुनिया की उस दो तिहाई आबादी को जागरूक करना जिसके पास अभी इंटरनेट की सुविधा नहीं है. अभी जांबिया में एयरटेल के ग्राहकों तक ही इस सेवा की पहुंच है, लेकिन इसे जल्द से जल्द पूरी दुनिया में सभी तक पहुंचाने की योजना है.