सैमसंग को पछाड़ते हुए माइक्रोमैक्स भारतीय मोबाइल बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. बाजार के आंकड़ों पर नजर रखने वाली कंपनी काउंटरप्वाइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट बता रही है कि माइक्रोमैक्स की अगुवाई में भारतीय मोबाइल कंपनियों का इस बाजार के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा हो गया है. काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक 2014 की दूसरी तिमाही में माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 17 फीसदी तक पहुंच गई. मोबाइल फोन बनाने वाली वह अब दुनिया में दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है. सैमसंग के लिए थोड़ी राहत की बात यही है कि स्मार्टफोन श्रेणी में 25 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ वह अभी भी माइक्रोमैक्स से आगे बना हुआ है जिसके लिए यह आंकड़ा 19 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिक अपने हालिया मॉडल मोटो-जी और मोटो-ई की मोटी बिक्री के चलते मोटोरोला को भारतीय बाजार में एक नई जिंदगी मिल गई है और नोकिया और सोनी जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए उसकी बाजार हिस्सेदारी चार फीसदी से भी ऊपर पहुंच गई है.