रेल यात्री जल्द करा सकेंगे सामान का बीमा

IRCTC-Mobile_jpg_1484364f

आईआरसीटीसी इन दिनों रेल यात्रियों को लुभाने की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. इसके पीछे का मकसद ज्यादा से ज्‍यादा मुनाफा कमाना है. ‘कैश ऑन डिलीवरी टिकट’ सुविधा के बाद आईआरसीटीसी जल्द ही यात्रियों को अपने सामानों का बीमा कराने की भी सुविधा देने वाला है.

योजना के तहत यात्री मोबाइल, लैपटॉप और दूसरे कीमती सामानों का बीमा करा सकेंगे. सामान चोरी या गुम होने की स्थिति में बीमा की रकम का दावा किया जा सकेगा. आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन टिकट लेने वाले ग्राहकों ‌को मिल सकेगी. इसके लिए हम न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह पूरी तरह से यात्री की मर्जी होगा कि वह अपने सामान का बीमा करवाएं या नहीं. बीमा का प्रीमियम यात्रा की दूरी और क्लास पर निर्भर करेगा.’

इस योजना के तहत आईआरसीटीसी यात्रियों को यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने जैसी दूसरी सुविधाएं देने की भी कोशिश में लगा है. आईआरसीटीसी ने हाल ही में यात्रियों के लिए कैश ऑन डिलीवरी टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सेवा उन लोगों को ध्यान में रखकर दी गई है जिनके पास बैंक खाते या डेबिट कार्ड की सुविधा नहीं है.

आईआरसीटीसी का फायदा

दरअसल इन लोक लुभावन योजनाओं के पीछे आईआरसीटीसी का अपना ही फायदा है. हर दिन करीब 20 लाख से ज्यादा लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इनमें से 52 फीसदी ई-टिकट लेते हैं. इन योजनाओं को देखते हुए आईआरसीटीसी को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग काउंटर टिकट के बजाय ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे जिसका सीधा फायदा कंपनी को होगा.