बासमती से ज्यादा बीफ निर्यात करते हैं हम

beef-ban

महाराष्ट्र में बीफ पर प्रतिबंध लगने के बाद इसे लेकर देशभर में हाय-तौबा मची हुई है. इस बीच खबर आई है कि भारत दुनियाभर में बीफ का सबसे बड़ा निर्यातक देश है. हाल ये है कि हमारा कृषि प्रधान देश बासमती से ज्यादा बीफ का निर्यात करता है. एक  रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए बीफ निर्यात के मामले में भारत तीन साल से लगातार नंबर वन बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 2015 के अंत तक तीन फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए भारत के बीफ निर्यात का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख टन पार कर जाएगा. रूस समेत तेल आधारित अर्थव्यवस्‍था वाले दूसरे देशों की ओर से होने वाले निर्यात में गिरावट के कारण भारत के बीफ निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज होगी. रिपोर्ट के अनुसार, यह बढ़ोतरी ब्राजील, उरुग्वे और अमेरिका से होने वाले बीफ निर्यात की दर में कमी से आएगी. रूस ने भारत की चार कंपनियों को निर्यात की मंजूरी दी है. इसके तहत पहली खेप भेजी भी जा चुकी है।

बीफ बैन पर अगले हफ्ते फैसला

बीफ बैन मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने अगले हफ्ते तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. महाराष्ट्र में गाय, बैल और भैंस के मांस के उपभोग पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ दर्जनों याचिकाएं हाई कोर्ट में दाखिल की गई हैं. बीते मार्च महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने बीफ पर प्रतिबंध लागू कर दिया था जिसके बाद से सरकार को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.