उन्नाव में घाट पर मिले सैकड़ों शव

unnav-2उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बेहद विचलित कर देने वाला दृश्य सामने आया हैजिले के पेरियार घाट के पास 100 इंसानी शव मिलने से एकबारगी सनसनी फैल गई.सारे शव पेरियार के एक श्मशान घाट से हो कर गुजरने वाली गंगा नदी की एक उप धारा में मिले हैंघटना की गंभीरता को देखते हुए कानपुर और उन्नाव का जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया और उसने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैंघटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक शवों की हालत इतनी बुरी है कि उनकी शिनाख्त संभाव नहीं है.

इस मसले पर कल उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने कानपुर और उन्नाव के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक भी कीप्रदेश सरकार का दावा है की उपधारा में पानी कम होने के कारण लाशें सतह पर आ गई हैंसरकार का यह भी कहना की हिन्दू समाज में छोटे बच्चों और अविवाहित महिलाओं को दफनाने और गंगा में विसर्जित करने की प्रथा हैंसंभव है की ये लाशें उन्हीं लोगों की हों.

कल जिला प्रशासन ने शवों की अंतिम संस्कार की व्यवस्था तो की थी लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई की आपत्ति के बाद इस पर पहल नहीं की जा सकीअभी तय होना बाकी है कि प्रशासन पोस्टमार्टम के जरिए इनकी शिनाख्त आदि की व्यवस्था करेगी या इनका सीधे अंतिम ससंस्कार करवाया जाएगा.

कल अचानक से लोगों का ध्यान तब इस ओर गया जब नदी में कुछ कुत्ते लाशों के इर्द गिर्द घूमते दिखेइस घटना से एक बार फिर गंगा में शवो को प्रवाहित करने की प्रथा पर रोक लगाने की मांग को बल मिला हैइससे नदी के प्रदूषण और महामारी फैलने की आशंका भी काफी बढ़ गई है.