बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक रहीं नरगिस को गूगल ने एक यादगार श्रद्घांजलि दी है. 01 जून को उनके 86वें जन्मदिवस पर नरगिस को समर्पित गूगल-डूडल बनाया. 1935 में ‘तलाश-ए-हक’ फिल्म बतौर बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाली नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था.
‘मदर इंडिया’ में अपने अभिनय को लेकर उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला था. विदेशी भाषा की फिल्म के तौर पर बॉलीवुड की ओर से ऑस्कर के लिए नामांकित यह पहली फिल्म थी. औपचारिक रूप से उन्होंने अभिनय की शुरुआत फिल्म ‘तमन्ना’ से की. 1940 से 1960 के बीच उन्होंने बॉलीवुड की कुछ सफल और चर्चित फिल्में ‘आवारा’, ‘श्री 420’ ‘बरसात’ की. राजकपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट थी.
1958 में मदर इंडिया के अपने को स्टार सुनील दत्त के साथ नरगिस ने घर बसाया था. उनके तीन बच्चे अभिनेता संजय दत्त, नम्रता दत्त और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त हैं. वह पहली ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्हें 1958 में पद्मश्री से नवाजा गया. 51 साल की उम्र में पैनक्रियाटिक कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई.