एचएस ब्रह्मा होंगे नए चुनाव आयुक्त

चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा
चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा
चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा

चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा आज सेवानिवृत्त हो रहे वीएस संपत की जगह मुख्य चुनाव आयुक्त का पद संभाल रहे हैं. हालांकि वह मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर महज तीन महीने काम कर पाएंगे. 19 अप्रैल को वह 65 साल के हो जाएंगे, जो इस पद के लिए यह अधिकतम आयु सीमा है.

वह अगस्त 2010 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे. इससे पहले वह ऊर्जा मंत्रालय में सचिव थे. ब्रह्मा भारत सरकार के कई मुख्य पदों पर रह चुके हैं जिनमें संयुक्त सचिव, बॉर्डर मैनेजमेंट, विशेष सचिव एनडीएमए आदि पद शामिल है.

असम में पैदा हुए ब्रह्मा जेएम लिंगदोह के बाद पूर्वोत्तर से दूसरे मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. 2012 असम दंगों के दौरान ब्रह्मा ने कहा था कि’गैर कानूनी इमीग्रेशन को रोकना जरूरी है. असम में 1.5 लाख नकली वोटर आईडी हैं, इन्हें बांग्लादेश वापस भेज देना चाहिए नहीं तो ऐसी समस्याएं दूसरे राज्यों में भी सामने आ सकती हैं.’

भारत के 19वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभालने वाले ब्रह्मा 1975 बैच के अरुणाचल प्रदेश कैडर के सेवानिवृत आईएएस हैं. उनकी पदोन्नति वरिष्ठता के आधार पर की गई है. शिलांग से एडमंड कॉलेज से स्नातक करने के बाद गुवाहाटी विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई पूरी की.