भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी है यह वार्ता अगस्त को होने वाली थी. पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादी समूहों को बातचीत के लिए बुलाए जाने के बाद यह फैसला हुआ. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूदीन ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत की तरफ से आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तानी उच्चायुक्त का तथाकथित कश्मीरी नेताओं से मिलना पाकिस्तान की गंभीरता दिखाता है. उनका कहना था, ‘पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों में दखल दे रहा है. हमें नहीं लगता कि ऐसे में भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह की इस्लामाबाद यात्रा से कुछ हासिल होगा. इसलिए उस यात्रा को रद्द किया जाता है.’
इससे पहले सोमवार शाम को पाक उच्चायुक्त ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के साथ दिल्ली में मुलाकात की थी. मंगलवार को वह कई दूसरे अलगाववादी नेताओं से मिलने वाले थे. इस पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई थी. इसके अलावा, पाकिस्तान लगातार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहा था. रविवार रात ही पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू सेक्टर में सीमा चौकियों पर अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टारों से हमला किया था. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी सोमवार सुबह 6:30 बजे तक चली. बताया जा रहा है कि मोर्टार दागे जाने के कारण अतर सिंह नाम के एक बुजर्ग ग्रामीण घायल हो गए. यह इस साल संघर्षविराम के उल्लंघन की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है.